Ram Nath Kovind: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख विल्फ्रेड बिली हेवन को 100 क्रिकेट किट भेंट स्वरूप दिया. जिसके बाद जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख विल्फ्रेड बिली हेवन ने कहा कि यह जमैका के लोगों के लिए गर्व का पल है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम जब वेस्टइंडीज का दौरा करती है और जमैका के सबीना पार्क में मैच खेलती है तो इससे काफी मुनाफा होता है. क्योंकि इस मैच को देखने के लिए भारी तादाद में लोग आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे से बोर्ड को काफी पैसों का लाभ होता है. यह हमारे लिए पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया है.
'जमैका के लिए गौरव का क्षण'
दरअसल, भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने 4 दिवसीय जमैका दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जमैका क्रिकेट ऐसोसिएशन के प्रमुख विल्फ्रेड बिली हेवन को 100 क्रिकेट किट भेंट स्वरूप दिया. जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख विल्फ्रेड बिली हेवन ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है, इसके अलावा क्रिकेट से प्यार करने वाले जमैका के सभी लोगों के लिए गर्व का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जैसे राष्ट्र से ऐसे उपहार मिलना बेहद खुशी की बात है.
'दोनों देशो के बीच रिश्ते और बेहतर होंगे'
जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख विल्फ्रेड बिली हेवन ने कहा कि इससे दोनों देशो के बीच रिश्ते और बेहतर होंगे. साथ ही इस तरह के भेंट राष्ट्र के युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेगा, और आगे चलकर कई युवा देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे. साथ ही उन्होंने जमैका क्रिकेटर क्रिस गेल और आंद्रे रसल का उदाहरण दिया. विल्फ्रेड बिली हेवन ने कहा कि यहां के युवा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन यह थोड़ा महंगा है. इस वजह से ज्यादातर युवा आगे नहीं खेल पाते हैं. फिलहाल, आईपीएल में कैरेबियन देशों के 17 खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें 4 खिलाड़ी जमैका के हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के बेहतर विकास के लिए हम काम कर रहे हैं, ताकि युवाओं को बेहतर सुविधा मिल सकें.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद SRH से अलग हुए केन विलियमसन, जानिए क्या है वजह