IPL Highest Individual Score: डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबल कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस मैच में नाबाद 140 रनों की पारी खेली है. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. तो आइये जानते हैं कि अपनी इस यादगार पारी के दौरान उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं:
क्विंटन डी कॉक ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी
KKR के खिलाफ मुकाबले में क्विंटन डी कॉक अपने ही अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मात्र 70 गेंदों में नाबाद 140 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 100 रन सिर्फ चौके और छक्कों से ही बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 10 छक्के और 10 चौके लगाए. नकी इस पारी की वजह से लखनऊ ने बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए.
क्विंटन डी कॉक के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
क्विंटन डी कॉक ने आज नाबाद 140 रनों की पारी खेली है. ये आईपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
स्कोर खिलाड़ी खिलाफ
175* क्रिस गेल पुणे वॉरियर्स इंडिया
158* ब्रेंडन मैकुलम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
140* डी कॉक कोलकाता
133* एबी डिविलियर्स मुंबई इंडियंस
132* केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- क्विंटन डी कॉक एक विकेटकीपर के रूप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
- क्विंटन डी कॉक और राहुल ने KKR के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की. जिसके बाद वो पहले विकेट विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गएहैं.उनसे पहले ये रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज था. उन्होंने आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 185 रन जोड़े थे.
- क्विंटन डी कॉक और राहुल ने KKR के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े हैं. ये आईपीएल में बिना आउट हुए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
- क्विंटन डी कॉक और राहुल की 210 रन की साझेदारी आईपीएल की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर लुटाया पैसा, लेकिन बेहद खराब रहा प्रदर्शन