ना कोई गेंद खेली, ना बनाया रन; फिर भी ये खिलाड़ी बना सबसे बड़ा फिनिशर, 2 बार लूट चुका है महफिल
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स का एक खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए चैंपियन बन गया है. पिछले साल इसी खिलाड़ी ने RCB के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद हेल्मेट जमीन पर दे मारा था.
IPL 2024: बीते मंगलवार ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में KKR ने पहले खेलते हुए सुनील नरेन की 109 रन की पारी की बदौलत 223 रन बना दिए थे. दूसरी ओर जोस बटलर ने 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 गेंद में 107 रन बनाते हुए RR की 2 विकेट से जीत सुनिश्चित की. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर हीरो रहे, लेकिन वाहवाही एक अन्य खिलाड़ी लूट रहा है. बता दें कि जब जोस बटलर ने आखिरी गेंद पर विनिंग रन लिया, तब नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर आवेश खान मौजूद थे.
आवेश खान क्यों हो रहे वायरल?
जोस बटलर 107 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के दौरान काफी संघर्षपूर्ण हालत में थे और उनकी पूरी जर्सी पसीने में भीगी हुई थी. दूसरे छोर पर आवेश खान मौजूद थे. जैसे ही बटलर ने मैच विनिंग रन लिया, आवेश खान भी एक हाथ में हेल्मेट और दूसरे हाथ में बैट लेकर खुशी के मारे दौड़ पड़े. मैच का असली चैंपियन आवेश खान को बताया जा रहा है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सोशल मीडिया पर आवेश की पिछले साल की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने RCB के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद हेल्मेट जमीन पर दे मारा था. ये खास बात है कि KKR और RCB, इन दोनों ही टीमों के खिलाफ मैच में आवेश खान कोई रन नहीं बना पाए, लेकिन सेलिब्रेशन करने के तरीके के कारण उन्हें चैंपियन बताया जा रहा है.
2023: 0*(1) 💥
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 16, 2024
2024: 0*(0) 💥
Avesh the Finisher 🔥 pic.twitter.com/O1Nmd1IiNP
याद दिला दें कि आईपीएल 2023 में RCB ने लखनऊ को 213 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में LSG 212 रन बना चुकी थी, टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और आखिरी 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी. हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे, जिनकी आखिरी गेंद आवेश खान के पैड से लग कर पीछे चली गई. दिनेश कार्तिक खुद को संभाल पाते, उससे पहले ही आवेश खान और दूसरे छोर पर मौजूद रवि बिश्नोई रन पूरा कर चुके थे. उस रोमांचक जीत के बाद आवेश खान का जीत को सेलिब्रेट करने का तरीका खूब वायरल हुआ था. अब KKR के खिलाफ मैच में जीत के बाद उन्होंने जोस बटलर को गले लगाकर समां बांध दिया है.
यह भी पढ़ें:
KKR कप्तान श्रेयस अय्यर को डबल झटका, पहले राजस्थान ने घर पर रौंदा फिर लगा तगड़ा जुर्माना