IPL 2024 Playoffs Qualification: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस एक बार फिर अगर-मगर के फेर पर आ टिक गई है. इस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टॉप-4 में जाने की जंग छिड़ी हुई है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अभी बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बहुत कम है. SRH की मजबूत स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जाने हैं कि चेन्नई और बेंगलुरु में से कोई एक ही प्लेऑफ में जा सकता है. अगर हम आपको बताएं कि अब भी RCB और CSK, दोनों प्लेऑफ में जा सकती हैं. तो आइए जानते हैं, चेन्नई और बेंगलुरु, दोनों कैसे टॉप-4 में जगह पक्की कर सकती हैं.


RCB और CSK, दोनों कर सकते हैं क्वालीफाई


सबसे पहले बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के नेट रन-रेट पर नजर डालें तो मौजूदा स्थिति के हिसाब से CSK सबसे बेहतर है. RCB और CSK के प्लेऑफ में जाने की सबसे पहली शर्त यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने अगले दोनों मैच हार जाए. हैदराबाद का अगला मैच गुजरात टाइटंस और उसके बाद उसे पंजाब किंग्स का सामना करना है. SRH के दोनों मैच हारने की स्थिति में ही चेन्नई और बेंगलुरु के लिए बात बन पाएगी.


SRH के दोनों मैच हारने के बाद दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह होगी कि बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ हर हालत में जीत मिले. मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत की स्थिति में भी एक पेंच फंसा होगा क्योंकि अगर चेन्नई बहुत बड़े अंतर से हार जाती है तो उसका नेट रन-रेट SRH से कमजोर हो जाएगा. फिलहाल कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं कि यदि RCB, चेन्नई के खिलाफ चेज़ करते समय 18.1 ओवर या उससे पहले टारगेट को हासिल कर लेती है, या फिर पहले खेलते हुए 18 रन या उससे ज्यादा अंतर से जीत कर लेती है. ऐसी स्थिति में RCB की टॉप-4 में जगह पक्की हो जाएगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो SRH के दोनों मैच हारने की स्थिति में ही RCB और CSK, दोनों के टॉप-4 में जाने की उम्मीद बढ़ सकती है.


यह भी पढ़ें:


CSK VS RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 18 मई को है फाइनल, जानें RCB के फैंस क्यों कर रहे ये दावा