IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स अब भी कर सकती है क्वालिफाई? टॉप-4 में जाने के लिए ऐसा बैठेगा समीकरण
Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया. इस जीत के बाद क्या दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है? आइए जानते हैं.
![IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स अब भी कर सकती है क्वालिफाई? टॉप-4 में जाने के लिए ऐसा बैठेगा समीकरण How Delhi Capitals DC can still qualify for playoffs in IPL 2024 know whole equation IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स अब भी कर सकती है क्वालिफाई? टॉप-4 में जाने के लिए ऐसा बैठेगा समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/4cbd4e7326eb1eba933b2edbb0977c6c1712992056725582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Capitals Playoffs Equation: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के मैच नंबर 26 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद सभी के मन में एक सवाल पैदा हो गया कि क्या अब भी दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है? ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने इस सीज़न अब तक दो ही जीत हासिल की हैं और उन्होंने कुल 6 मुकाबले खेल लिए हैं. तो आइए जानते हैं क्या है समीकरण.
इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है दिल्ली
दिल्ली ने 6 मैचों में 2 में जीत हासिल कर ली है. अब टीम को सीज़न में 8 मैच और खेलने हैं. बचे हुए 8 मैचों में दिल्ली को कम से कम 5 मैच जीतने की दरकार है. अब आप सोच रहे होंगे कि 14 प्वाइंट्स के साथ टीम कैसे क्वालिफाई कर सकती है? तो आपको बता दें कि 2021 के टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार दिल्ली तीन साल के बाद प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं.
प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान से हटी दिल्ली
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत से पहले दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर थी. लेकिन लखनऊ को 6 विकेट से शिकस्त देने के बाद टीम 10 से 9वें पायदान पर आ गई.
दिल्ली ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टीम ने दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 12 रनों से शिकस्त झेली थी. फिर तीसरे मैच में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था. इसके टीम ने अगला मैच केकेआर के खिलाफ 106 रनों से और मुंबई के खिलाफ 29 रनों से गंवाया था.
ये भी पढ़ें...
पंजाब के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं युजवेंद्र चहल, IPL में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले गेंदबाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)