चोटिल खिलाड़ियों को भी मिलता है पूरा पैसा? केन विलियमसन और ऋषभ पंत को पेमेंट करेंगी उनकी टीमें? जानें IPL में कैसे मिलता प्लेयर्स को पेमेंट
Indian Premier League: आईपीएल में किसी खिलाड़ी के सीजन के बीच में चोटिल होकर बाहर होने से उसकी पेमेंट को लेकर एक अलग तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाता है.
IPL Players Payment System: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के किसी भी सीजन के शुरू होने से पहले और सीजन के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने का सिलसिला देखने को मिलता है. वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे महंगी टी20 लीग से किसी भी खिलाड़ी के लिए पूरे सीजन से बाहर होना एक बड़ा झटका भी माना जाता है, क्योंकि ऐसे में फ्रेंचाइजी से मिलने वाली उसकी पेमेंट का क्या होगा? फैंस के बीच इसे जानने को लेकर हमेशा से क्रेज़ देखने को मिलता है.
इस बात में किसी तरह का कोई संदेह नहीं है कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सभी मैचों में उपलब्ध होता है तो उसे पूरे पैसे मिलेंगे, चाहे वो कितने भी मैच क्यों ना खेला हो. ऑक्शन के समय उस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने जितने भी पैसो में अपनी टीम में शामिल किया होगा उसे वह पूरी पेमेंट की जाएगी. हालांकि, ये पेमेंट खिलाड़ी को किस तरह से देना है, इसका फैसला फ्रेंचाइजी करती है.
आईपीएल में कुछ फ्रेंचाइजी जहां अपने खिलाड़ियों को सीजन के शुरू होने से पहले ही पूरी रकम का भुगतान कर देती हैं तो कुछ ऐसी भी टीमें हैं जो शुरुआत में सिर्फ आधी पेमेंट करती हैं और बाकी बची पेमेंट टूर्नामेंट के खत्म होने पर. वहीं बात की जाए चोटिल खिलाड़ियों की तो उनके पेमेंट को लेकर भी एक अलग तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाता है.
ऋषभ पंत को मिलेगा फ्रेंचाइजी से पैसा, एक मैच खेलने वाले विलियमसन का क्या होगा?
IPL का सीजन शुरू होने से पहले ही यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाता है तो उसे फ्रेंचाइजी की तरफ से किसी तरह की कोई पेमेंट नहीं की जाएगी, जो ऋषभ पंत के मामले में देखने को मिलता है, क्योंकि वह काफी पहले ही चोटिल हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ केन विलियमसन जो एक मुकाबले के बाद पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं उनका फ्रेंचाइजी की तरफ से मेडिकल खर्चा उठाने के साथ ही उसका उनका पूरा पैसा भी दिया जाएगा, क्योंकि खेलते हुए या कैंप के दौरान चोटिल होने पर खिलाड़ी को पूरा पैसा मिलता है.
इसके अलावा यदि कुछ खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए सीमित मुकाबले ही खेलने के उपलब्ध हो पाते हैं तो उन्हें मैचों की संख्या के हिसाब से पेमेंट किया जाता है. जैसे कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बेन स्टोक्स पूरे सीज़न में उपलब्ध नहीं रहेंगे.
यह भी पढ़ें...