GT vs MI: 30 गेंद पर चाहिए थे 43 रन, फिर कैसे हार गई मुंबई; जानिए आखिरी पांच ओवर का पूरा रोमांच
GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच बेहद कांटेदार मैच हुआ. गुजरात के गेंदबाजों ने देखिए कैसे आखिरी 5 ओवरों में मैच का रुख ही पलट कर रख दिया.
GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच उम्मीद से अधिक रोमांचक साबित हुआ है. गुजरात के लिए 45 रन की पारी खेलने के बाद साई सुदर्शन ने बताया था कि अगर उनकी टीम ने फील्डिंग अच्छी की तो वो 168 रन के स्कोर का बचाव कर सकते हैं. उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई है, क्योंकि विशेष रूप से आखिरी 5 ओवर में हुई गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने हारा हुआ मैच अपनी झोली में डाल लिया है. मोहित शर्मा, उमेश यादव और राशिद खान जैसे विश्व-स्तरीय गेंदबाजों ने जानिए कैसे आखिरी 5 ओवरों में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस पर जीत दिलाई है. 15 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 126 रन था और टीम को अब भी जीत के लिए 5 ओवर में 43 रन चाहिए थे.
आखिरी 5 ओवर का पूरा रोमांच
16वें ओवर में मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए, जिसमें उन्होंने केवल 4 रन दिए. मैच का टर्निंग पॉइंट भी इसी ओवर में आया क्योंकि ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस मोहित की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे थे. ब्रेविस 46 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए थे, इसलिए उनके आउट होने से मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ा झटका लगा.
राशिद खान द्वारा डाले गए 17वें ओवर में भी केवल 3 रन आए, जिससे मुंबई काफी हद तक बैकफुट पर चली गई थी. ओवर में केवल 3 सिंगल आए और यहां से आखिरी 3 ओवर में मुंबई को 36 रन की जरूरत थी.
18वां ओवर भी मोहित शर्मा के हाथों में दिया गया. मोहित ओवर की पहली 4 गेंद में 9 रन लुटा चुके थे. ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे मुंबई मैच में वापसी कर रही है, लेकिन तभी ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड भी मिलर को अपना कैच थमा बैठे.
19वां और अहम ओवर स्पेन्सर जॉनसन से करवाया गया, जिनकी इससे पहले खूब धुनाई हो चुकी थी. हालांकि तिलक वर्मा ने उनकी पहली गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर तिलक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. जॉनसन के ओवर में 8 रन आए और मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी.
20वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या को उमेश यादव के सामने बड़े शॉट खेलने थे. पहली गेंद पर छक्का आया और दूसरी गेंद पर चौके ने मुंबई की उम्मीद को एक बार फिर जगा दिया था, लेकिन तीसरी गेंद पर गलत टाइमिंग के साथ खेले गए शॉट के कारण हार्दिक लॉन्ग-ऑन पर कैच थमा बैठे. अगली ही गेंद पर पीयूष चावला भी पवेलियन लौट गए. उमेश यादव हैट्रिक तो पूरी नहीं कर पाए, लेकिन गुजरात की 6 रन से जीत जरूर सुनिश्चित की.
यह भी पढ़ें: