इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि IPL. हर साल इस हाई प्रोफाइल लीग का इंतज़ार बेसब्री से किया जाता है. इस लीग ने टीम इंडिया (TEAM INDIA) को ऐसे खिलाड़ी दिए हैं...जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर अपनी एक अलग जगह बनाई है.
इनमें बुमराह (BUMRAH), युजवेंद्र चहल (CHAHAL) और दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. IPL सिर्फ भारत की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है...लेकिन IPL के 2020 में होने वाले सीजन में कुछ रोमांचक बदलाव किए जाएंगे.
इसके पीछे की वजह आईपीएल को और ज्यादा रोमांचक बनाना है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अलग होगा आईपीएल 2020 (IPL 2020) का सीजन.
आईपीएल 2020 में होंगे चार अंपायर
आईपीएल 2020 पिछले सभी सीजन से अलग होगा और वो इसलिए क्योंकि इस बार इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में चार-चार अंपायर होंगे. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों और कैसे होगा? दरअसल अभी तक क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग के सभी मुकाबलों में दो ऑनफील्ड अंपायर रहे हैं और एक टीवी अंपायर (Third Umpire) रहे है.
लेकिन अगले सीजन में आपको चार-चार अंपायर देखने को मिलेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ये चौथा अंपायर क्यों होगा और इसका काम क्या होगा? दरअसल चौथा अंपायर टीवी अंपायर के साथ काम करेगा और वो नो-बॉल पर नज़र रखेगा. चौथे अंपायर को नो-बॉल पर नज़र रखनी होगी इसी वजह से इस अंपायर को नो-बॉल अंपायर भी कहा जा सकता है.
क्यों पड़ी चौथे अंपायर की जरुरत?
आईपीएल 2019 में अंपायर की ढेर सारी गलतियां देखने को मिली थी. कुछ गलतियों की वजह से तो मैच के रिजल्ट तक पर असर पड़ा था. आपको याद होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी को वो मैच जिसमें अंपायर ने मलिंगा की गेंद को नो-बॉल नहीं दिया था.
इसके बाद आरसीबी को मैच गंवाना पड़ा था और बाद में विराट कोहली की अंपायर एस रवि के साथ बहस की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. ऐसी ही गलतियां आईपीएल के अगले सीजन में ना दोहराई जाएं.
इसी वजह से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ये फैसला किया कि आईपीएल 2020 में चार अंपायर होंगे और जो चौथा अंपायर होगा उनका काम नो-बॉल पर नज़र रखना होगा.