261 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गई कोलकाता, जानें KKR की हार के 3 बड़े कारण
PBKS vs KKR: कोलकाता ने आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 261 रन बोर्ड पर लगाए थे. लेकिन पंजाब ने यह लक्ष्य 8 गेंद पहले ही हासिल कर जीत दर्ज कर ली.
3 Reasons For KKR's Defeat: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते शुक्रवार (26 अप्रैल) आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक हार झेली. पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद ऐसा लगा कि केकेआर आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 18.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे केकेआर 261 रनों का टोटल बनाने के बाद भी हार गई? क्या हैं केकेआर की हार के तीन बड़े कारण.
1- जल्दी विकेट न गिरा पाना
262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स टीम ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की, लेकिन फिर भी कोलकाता की टीम पंजाब के जल्दी विकेट नहीं गिरा सकी. पंजाब किंग्स के जल्दी विकेट न गिरा पाना केकेआर के लिए बड़ी मुसीबत बना. केकेआर ने पंजाब के सिर्फ 2 विकेट गिराए, जिसमें एक रन आउट शामिल रहा. 262 रनों के टागरेट को डिफेंड करते हुए अगर आप पावर प्ले के अंदर 2-3 विकेट गिरा लेते हैं, तो सामने वाली टीम के लिए इतना बड़ा टोटल चेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
2- प्लान के तहत गेंदबाज़ी न होना
261 रनों के टोटल का डिफेंड करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाज़ी बहुत ही खराब रही. टीम की बॉलिंग में कोई प्लान नज़र नहीं आया. प्लान के तहत गेंदबाज़ी न कराना केकेआर की हार का बड़ा कारण बना. सुनील नरेन के अलावा टीम के सभी गेंदबाज़ों की कुटाई हुई. 15वें ओवर में ही नरेन के 4 ओवर पूरे हो गए थे. उनका एक ओवर और आगे के लिए बचाया जा सकता था.
3- बेयरस्टो को आउट न कर पाना
लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स के लिए 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली. बेयरस्टो ओपनिंग पर उतरे और अंत तक नाबाद रहे. केकेआर का बेयरस्टो को आउट न कर पाना बड़ी मुश्किल बना. बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए पंजाब चेज बहुत आसान कर दिया था.
ये भी पढ़ें...
बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार