Importance of Toss: IPL 2022 सीजन के लीग मैच खेले जा चुके हैं. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. आज शाम 7.30 पहले क्वॉलीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम होगी. यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. पहला क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा, जबकि सेकेंड क्वॉलीफायर और फाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन टॉस की भी कई मैचों में अहम भूमिका रही है. ऐसा माना जा रहा है कि प्लेऑफ के मैचों में भी टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. तो चलिए नजर डालते हैं इस सीजन लीग मैचों में टॉस कितान अहम रहा. साथ ही क्या टॉस से मैच के रिजल्ट पर असर हुआ ?
क्या कहते हैं आंकड़ें
इस सीजन के 27 मैचों में उस टीम को जीत मिली, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की. जबकि 29 मैच ऐसे रहे जिसमें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीम को 7 मैचों में जीत हासिल हुई. वहीं, टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस सीजन में 56 मैचों में ऐसा हुआ जब टॉस जीतने के बाद कप्तानों ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.
कोलकाता में बदला मौसम का मिजाज
इस सीजन 14 मैचों में ऐसा हुआ जब टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. सीजन के पहले 4 मैचों में उस टीम को जीत मिली, जिसने बाद में बैटिंग की. 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया. दरअसल, इस सीजन में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद मैच जीता. प्लेऑफ के 2 मुकाबले कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेले जाएंगे. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. वहां लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाले पहले क्वॉलीफायर में बारिश से खलल पड़ सकती है. ऐसी स्थिति में टॉस जीतने के बाद दोनों टीमों के कप्तान पहले फील्डिंग करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL Playoff 2022: बारिश होने की स्थिति में फाइनल और प्लेऑफ मैचों में लागू होंगे ये नियम, जानें