RCB Playoff After RR Defeat: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना किया. राजस्थान की इस हार से टीम को ज़्यादा फर्क नहीं पड़ा होगा, क्योंकि टीम 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है और उन्हें क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. लेकिन राजस्थान की यह हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. राजस्थान के खिलाफ मैच जीतकर दिल्ली ने 12 प्वाइंट्स हासिल कर लिए, जो आरसीबी के लिए खतरे की घंटी है.
दिल्ली की हार बेंगलुरु के लिए फायदेमंद हो सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब यहां से प्वाइंट्स टेबल में टॉप-3 पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को अपने मैच जीतने होंगे, जिससे आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ होगा.
टॉप-3 टीमों की जीत के अलावा आरसीबी को यह भी उम्मीद करनी होगी कि इसके नीचे मौजूद कोई भी टीम 14 प्वाइंट्स से आगे न बढ़ पाए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद हैं. हैदराबाद, दिल्ली और लखनऊ के पास 12-12 प्वाइंट्स हो गए हैं. ऐसे में तीनों टीमों को बाकी बचे हुए मैचों में 1-1 से ज़्यादा जीत नहीं दर्ज करनी होगी. हैदराबाद और लखनऊ को अभी 3-3 और दिल्ली को 2 मैच खेलने हैं.
इन सारे समीकरणों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने बाकी बचे हुए तीनों मैच हार हाल में जीतने होंगे. अगर आरसीबी बाकी तीन मुकाबलों में से एक भी हार जाती है, तो उनका प्लेऑफ की रेस से बाहर होना तय हो जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी टॉप-4 में जगह बनाकर प्लेऑफ में पहुंच पाती है या नहीं.
बता दें कि आरसीबी ने सीज़न में अब तक 11 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की और 7 गंवाए हैं. टीम 8 प्वाइंट्स और -0.049 के नेट रनरेट के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
DC vs RR: राजस्थान की हार ने तोड़ा संजू सैमसन का दिल, बोले- IPL में यह चीज़ें...