IPL 2024 CSK vs RCB Playoff Scenario Of Every Over: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के बीच आज (18 मई, शनिवार) बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ में जगह बना लेगी. लेकिन यह समीकरण आरसीबी के पक्ष में पूरी तरह फिट नहीं बैठ रहा है. अगर बेंगलुरु मैच जीतती है, तो उन्हें नेट रनरेट में भी चेन्नई को पछाड़ना होगा. चेन्नई के पास पहले से ही 14 प्वाइंट्स मौजूद हैं और बेंगलुरु के पास 12 प्वाइंट्स हैं.
इसके अलावा मुकाबले में भारी बारिश की भी आशंका जताई जा रही है. तो अगर बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी. लेकिन अगर थोड़ी बारिश होती है और मैच में ओवरों की कटौती देखने को मिलती और डकवर्थ लुईस नियम (DLS) लागू होता है, तो फिर कैसे बेंगलुरु जीत हासिल कर क्वालिफाई कर सकेगी. आइए जानते हैं हर ओवर का समीकरण.
20 ओवर का मैच
अगर पूरे 20 ओवर का मैच होता है, तो बेंगलुरु को पहले बैटिंग करने के बाद कम से कम 18 रनों से मैच जीतना होगा और अगर टीम लक्ष्य का पीछा कर रही होगी तो उन्हें कम से 11 गेंद पहले जीत हासिल करनी होगी. अगर बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को 201 रनों का लक्ष्य देती है, तो उन्हें सीएसके को 182 रनों पर हर हाल में रोकना होगा. अगर बेंगलुरु 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करती है, तो टीम को हर हाल में 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी.
19 ओवर का मैच
अगर बारिश के चलते मैच में एक ओवर की कटौती होती है और मुकाबला 19 ओवर का होता है, तो बेंगलुरु के लिए टोटल डिफेंड करने में समीकरण 20 ओवर जैसे ही रहेगा. हालांकि उन्हें 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी.
18 ओवर का मैच
18 ओवर के मैच में बेंगलुरु को 190 रनों के लक्ष्य को बचाते हुए चेन्नई को 172 के स्कोर पर रोकना होगा और लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी, अगर वह 191 रनों का पीछा कर रहे होंगे.
17 ओवर का मैच
17 ओवर के मैच में बेंगलुरु अगर पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बना लेती हैं, तो उन्हें चेन्नई को 162 के स्कोर पर रोकना होगा. इसके अलावा रन चेज उन्हें 15.1 ओवर में करना होगा.
16 ओवर का मैच
इसी तरह अगर 16 ओवर का मैच होता है और बेंगलुरु 170 रनों का टोटल बनाती है, तो उन्हे चेन्नई को 152 रनों पर रोकना होगा.
15 ओवर का मैच
15 ओवर के मैच में भी बेंगलुरु के लिए रन डिफेंड करते हुए समीकरण वैसा ही रहेगा. हालांकि रन चेज़ में उन्हें 13.1 ओवर में जीत दर्ज करनी होगी.
14 ओवर का मैच
14 ओवर के मुकाबले में बेंगलुरु को रन चेज 12.1 ओवर में करना होगा. इसके अलावा अगर पहले बैटिंग करते हुए टीम 160 रन बनाती है, तो उन्हें चेन्नई को 142 रनों के स्कोर पर रोकना होगा.
13 ओवर का मैच
13 ओवर के मैच बेंगलुरु के लिए टोटल डिफेंड करने का समीकरण 14 ओवर के मैच जैसा ही रहेगा. हालांकि रन चेज़ में उन्हें 11.1 ओवर में जीत दर्ज करनी होगी.
12 ओवर का मैच
अगर मैच 12 ओवर का होता है और बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बोर्ड पर लगाती है, तो उन्हें चेन्नई को 133 रनों के स्कोर पर रोकना होगा और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.1 ओवर में जीत दर्ज करनी होगी.
11 ओवर का मैच
अगर 11 ओवर के मैच में बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए 140 रन बोर्ड पर लगाती है, तो उन्हें चेन्नई को कम से कम 122 के स्कोर पर रोकना होगा और लक्ष्य का पीछा करते हुए इसी टोटल को 9.1 ओवर में हासिल करना होगा.
10 ओवर का मैच
अगर मुकाबला 10-10 ओवर का होता है तो बेंगलुरु को टारगेट 8.1 ओवर में चेज करना होगा. और 130 रनों का टोटल डिफेंड करते हुए चेन्नई को 113 रनों से पहले हर हाल में रोकना होगा.
9 ओवर का मैच
चेन्नई बेंगलुरु के बीच अगर मैच 9 ओवर का ही खेला गया तो बेंगलुरु को 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को 102 रनों पर रोकना होगा और रन चेज़ में यह लक्ष्य 7.1 ओवर में हासिल करना होगा.
8 ओवर का मैच
8 ओवर के मैच में बेंगलुरु अगर पहले बैटिंग करते हुए 110 रन बना लेती है, तो उन्हें चेन्नई को 92 रनों पर रोकना होगा और इसी टागरेट को 6.1 ओवर में चेज करना होगा.
7 ओवर का मैच
7 ओवर के मुकाबले में बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए 100 रन बना ले और फिर चेन्नई को 82 रनों पर रोक ले, तो वह क्वालिफाई कर जाएंगे. इसके अलावा 100 रनों का टारगेट टीम को 5.1 ओवर में चेज करना होगा.
6 ओवर का मैच
6 ओवर के मैच में बेंगलुरु अगर पहले बैटिंग में 90 रन बना लेती है, तो उन्हें चेन्नई को 72 रनों से कम पर रोकना होगा और रन चेज़ में 90 रन 4.1 ओवर में बनाने होंगे.
5 ओवर का मैच
सबसे कम अगर मैच 5 ओवर का हुआ और आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 80 रन बोर्ड पर लगा लिए, तो उन्हें चेन्नई को 62 से कम रनों पर रोकना होगा. वहीं रन चेज़ में 80 रनों का टागरेट 3.1 ओवर में हासिल करना होगा.