IPL 2024: साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग नाम से एक क्रिकेट लीग की शुरुआत की गई. 8 नई फ्रैंचाइज़ी तैयार बनाई गईं और ये सभी 8 टीम लीग स्टेज और सेमीफाइनल स्टेज से होते हुए फाइनल तक का सफर तय करने वाली थीं. उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया. केवल धोनी ही नहीं बल्कि सभी टीमों के कप्तान के सामने नई चुनौती थी. 20 ओवर का फॉर्मेट उस समय नया था और IPL की सभी टीमों के लिए दिलचस्प भी था. यहां आइए जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे पहला साल महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम CSK के लिए कैसा रहा था.
CSK के लिए कैसा रहा IPL का पहला साल?
IPL 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना सबसे पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, जिसमें धोनी की टीम 33 रन से विजयी रही थी. चूंकि IPL डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाता है, इसलिए CSK लीग स्टेज में बाकी टीमों से 2-2 बार भिड़ने वाली थी. लीग स्टेज में CSK ने 14 मैच खेले, जिनमें से उन्हें 8 में जीत और 6 बार हार झेलनी पड़ी थी. चेन्नई ने 16 अंक हासिल किए और अंक तालिका में टीम तीसरे स्थान पर रही.
सेमीफाइनल में CSK का सामना पंजाब से हुआ, जिसमें धोनी की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. उनका सामना फाइनल में राजस्थान रॉयल्स से हुआ और ये मैच आखिरी गेंद तक चला था. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 163 रन बनाए, वहीं राजस्थान की टीम ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर पहली बार IPL चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी.
CSK के लिए IPL 2008 में सबसे ज्यादा रन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2008 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना रहे. उन्होंने सीजन में 16 मैच खेलते हुए 421 रन बनाए थे, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट देखने लायक चीज रही. उन्होंने सीजन में 142.71 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. वहीं महेंद्र सिंह धोनी टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 16 मैचों में 414 रन बनाए थे.
CSK के लिए IPL 2008 में सबसे ज्यादा विकेट
CSK के लिए IPL 2008 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एल्बी मोर्केल रहे. उन्होंने पूरे सीजन के दौरान 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे और टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मनप्रीत गोनी थे. उन्होंने भी 16 मैचों में 17 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें:
CSK NEW CAPTAIN: पहले जडेजा और अब ऋतुराज को मिली जिम्मेदारी, धोनी ने क्यों छोड़ी चेन्नई की कप्तानी