Virat Kohli And Naveen-Ul-Haq Heated Conversation: आईपीएल के 16वें सीजन के 43वें लीग मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में एक बार फिर से मैदान पर जोरदार बहस देखने को मिली. इस बहस का कारण मैच के दौरान कोहली और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक के बीच हुई कहासुनी को माना जा रहा था. नवीन उल हक काबुल में युद्ध के समय पाकिस्तान में एक शरणार्थी के रूप में शिफ्ट हो गए थे.


इस घटना के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में नवीन उल हक के एक साथी खिलाड़ी का बयान जो इंडियन एक्सप्रेस में छपा उसके अनुसार नवीन ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने के लिए हैं, ना कि किसी से गाली सुनने. जिस समय नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय मोहम्मद सिराज और कोहली के साथ किसी बात पर उनकी बहस देखने को मिली. इसे शांत कराने के लिए उस समय नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा को बीच में आना पड़ा.










इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो कोहली और नवीन एक-दूसरे से हाथ मिलाने के दौरान फिर से भिड़ते हुए दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल होते देखने को मिला. इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में काफी जोरदार बहस मैदान पर देखने को मिली जिसमें दोनों ही टीम खिलाड़ियों को बीच में आकर उन्हें दूर करना पड़ा था.


विराट पर लगा पूरी मैच फीस का फाइन जो नवीन पर लगाया गया 50 फीसदी


इस मैच में आरसीबी की जीत से ज्यादा इस घटना की चर्चा पिछले हर तरफ सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. मैदान पर हुई इस घटना को लेकर मैच रेफरी ने विराट कोहली की मैच फीस पर 100 फीसदी फाइन लगाया जो 1.07 करोड़ रुपए हैं. वहीं नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है. इसके अलावा LSG टीम के मेंटोर गौतम गंभीर की भी मैच फीस पर 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: जब गंभीर ने कोहली को दे दिया था अपना 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड, झगड़े के बाद पुराना वीडियो वायरल