Ian Bishop On Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड साल 2010 से मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अब तक 5 बार IPL चैंपियन बन चुकी है. मुंबई इंडियंस (MI) की इस कामयाबी में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का बड़ा योगदान रहा है. लेकिन IPL 2022 सीजन इस ऑलराउंडर के लिए निराशाजनक रहा है. दरअसल, कीरोन पोलार्ड इस सीजन बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग में भी फ्लॉप रहे हैं. कीरोन पोलार्ड के इस खराब फॉर्म का असर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) के प्रदर्शन पर भी हुआ है. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 11 मैचों में 9 मैच हार चुकी है. इस बीच कीरोन पोलार्ड के खराब फॉर्म पर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयन बिशॉप ने बड़ा बयान दिया है.


'पोलार्ड को अब अपने खेल पर नए सिरे से काम करना होगा'


इयन बिशॉप ने कहा कि कीरोन पोलार्ड को अब अपने खेल पर नए सिरे से काम करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पोलार्ड अभी अगले कुछ सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें अपने खेल पर मेहनत करना होगा. बिशॉप ने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि पोलार्ड का कैरियर अब खत्म हो गया है, लेकिन मेरा मानना है कि पोलार्ड अगले कुछ सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया और मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस को यह नहीं भूलना चाहिए कि पोलार्ड का इस टीम की कामयाबी में कितना योगदान रहा है.


'मुंबई इंडियंस की कामयाबी में पोलार्ड का अहम योगदान'


वेस्टइंडीज के पूर्ल तेज गेंदबाज ने कहा कि साल 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) चैंपियन बनी थी, उस सीजन पोलार्ड ने 420 रन बनाए थे. वहीं, साल 2019 और 2020 में भी पोलार्ड ने 400 से अधिक रन बनाए. इस दौरान उनका ऐवरेज 30 से अधिक रहा. जबकि 160 से अधिक का स्ट्राइक रहा. इयन बिशॉप ने कहा कि पोलार्ड का मुंबई इंडियंस (MI) की कामयाबी में कितना योगदान रहा है, यह बात मीडिया और फैंस को नहीं भूलना चाहिए. बताते चलें कि इस सीजन पोलार्ड अब तक 11 मैचों में महज 144 रन बना पाए हैं. वहीं, बॉलिंग में महज 4 विकेट ले पाए हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL: आखिर क्यों स्टंप पर बॉल लगने के बावजूद आउट नहीं दिए गए वॉर्नर? जानिए क्रिकेट का ये नियम


Watch: नेट प्रैक्टिस के दौरान दिखा अनिल कुंबले का पुराना रंग, ऐसे दिखाया फिरकी का जादू