WC 2023 Venues: एशिया कप 2023 के लिए जब यह तय हुआ कि भारतीय टीम अपने मुकाबले मेजबान पाकिस्तान की जगह अन्य किसी देश में खेलेगी, तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान टीम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत न आकर कहीं ओर अपने मुकाबले खेल सकती है. इसके बाद यह भी खबर आईं कि पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी पसंद के वेन्यू पर ही मुकाबले खेलेगी. हालांकि इस मामले में अब तक PCB और ICC ने इस तरह की बातचीत किसी भी प्लेटफॉर्म पर होने से साफ इनकार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के मुकाबले महज चेन्नई और कोलकाता में चाहता है. इस पर ICC से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि ICC को इस बारे में PCB की ओर से कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है. वहीं PCB के प्रवक्ता भी साफ कर चुके हैं कि वर्ल्ड कप वेन्यू को लेकर उनकी ICC से कोई बात नहीं हुई है. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
दिल्ली में हो सकते हैं पाकिस्तान के मैच
भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. अगले दो-तीन महीने में इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम दिल्ली में ही अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खेल सकती है. एक सूत्र ने टेलीग्राफ से बातचीत में बताया है, 'दिल्ली बतौर राजधानी हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मेजबानी करने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहचानी जाती है. पाकिस्तान की टीम भी पहले बिना किसी परेशानी के दिल्ली में रुकी थी. वाघा बॉर्डर से इसकी निकटता पाकिस्तान के समर्थकों को मैच देखने के लिए सहूलियत देगी.'
यह भी पढ़ें...
Domestic Cricket: 28 जून से शुरू होगा नया घरेलू सीजन, ऐसा है दलीप से लेकर रणजी ट्रॉफी तक का शेड्यूल