IPL को लेकर ICC चीफ ग्रेग बार्कले ने कही ये बड़ी बात, इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बताया खतरा
Greg Barclay on Ipl: आईपीएल को लेकर ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा 'आईपीएल जैसे घरेलू टूर्नामेंट्स सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में हैं. वह इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं.
IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा. 29 मई को आईपीएल 2022 के विजेता का पता चल जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले (icc chairman greg barclay ) ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईपीएल जैसी टी20 लीग के आयोजन की अवधि बढ़ेगी तो इंटरनेशनल टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन कम हो सकता है. आईपीएल 2022 में दो नई टीमों के आने से लीग में 74 मैच खेले गए, वहीं 2021 में इसकी संख्या 60 ही थी.
द्विपक्षीय मुकाबलों में कमी आएगी
ग्रेग बार्कले ने पीटीआई से कहा, 'आईपीएल जैसे घरेलू टूर्नामेंट्स सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में हैं. वह इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं. लेकिन इसकी संख्या ज्यादा होने और लंबे समय तक चलने से इंटरनेशनल टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबलों में कमी आएगी. हम यह जानते हैं कि एक साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं.'आईसीसी अध्यक्ष ने आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा कि यह लुभावनी टी20 लीग उन्हें काफी पसंद है.
आईपीएल एक शानदार इवेंट
उन्होंने कहा, 'मैं दो साल तक कोरोना के चहते यात्रा नहीं कर सका और इस लीग में नहीं आ पाया. भारत में वापस आना बहुत अच्छा है और आईपीएल के लिए यह मेरी पहली यात्रा है. मुझे आईपीएल पसंद है और यह एक शानदार इवेंट है. मुझे लगता है कि भारत और बीसीसीआई ने क्रिकेट के साथ कुछ अलग ही किया है. यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे देखना और उसका हिस्सा बनना गर्व की बात है.
मीडिया राइट्स पर कही ये बात
उन्होंने कहा, बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के मीडिया राइट्स जारी होने के बाद ICC 2024-2031 सीजन के लिए मीडिया राइट्स के लिए टेंडर निकालेगी. 'मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं कि मीडिया राइट्स को लेकर काफी रुचि दिखाई दे रही है. मुझे लगता है कि कुछ ऐसे पार्टनर्स हैं जो आईसीसी के साथ काम करने में सक्षम होंगे और वे क्रिकेट के विकास में पॉजिटिव रोल प्ले करने में सक्षम होंगे.'
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: स्मिथ और रैना ने बताया फाइनल में किस टीम का पलड़ा है भारी, कल होगी खिताबी जंग