Indian Cricket Team: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है. अब टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में टॉप पर काबिज हो गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 122 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज थी, लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का खामियाजा भुगतना पड़ा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. बहरहाल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में टॉप पर पहुंच गई है.


आईसीसी रैंकिग्स में टीम इंडिया टॉप पर कैसे पहुंची?


वहीं, अब आईसीसी ने उन अहम मैचों का जिक्र किया है, जिसके बदौलत टीम इंडिया टेस्ट रैंकिग्स में टॉप पर काबिज हुई है. भारतीय टीम ने लॉड्स में इंग्लैंड को हराया था. इस जीत का टीम इंडिया को रैंकिंग्स में जबरदस्त फायदा मिला. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में मिली जीत से टीम इंडिया की रैंकिंग्स बेहतर हुई. आईसीसी के मुताबिक, टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ चटग्राम में मिली जीत से रैंकिग्स बेहतर करने में मदद मिली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि इन जीतों से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रैंकिंग्स सुधारने का मौका मिला.


इन जीतों से टीम इंडिया की रैंकिंग्स हुई बेहतर


इसके अलावा पिछले दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिा को हराया. इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से जीतने में कामयाब रही. टीम इंडिया ने दिल्ली और नागपुर टेस्ट में कंगारूओं को शिकस्त दी. इस तरह टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में टॉप पर पहुंचने में कामयाब रही. बहरहाल, अब टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में नंबर-1 पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने-सामने होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से ओवल में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


DC vs GT Head to Head: अब तक एक बार भी गुजरात से नहीं जीत पाई है दिल्ली, जानें आज उलटफेर की कितनी है संभावना


IPL Code of Conduct: छोटी-छोटी गलतियां भी दोहराईं तो लग सकता है 8 मैचों का बैन, जानें क्या कहते हैं IPL के नियम