महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 170 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं. उन्हें चार स्थानों का फायदा हुआ है. इधर, भारत की मिताली राज को वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह सातवें स्थान पर खिसक गई हैं. हालांकि भारत की सलामी बल्लेबाजा स्मृति मंधाना को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह नौंवें स्थान पर आ गई हैं.


गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी ने बरकरार रखी अपनी पोजीशन
गेंदबाजी में इंग्लैंड की सोफी एकलस्टोन पहले पायदान पर बरकरार हैं. भारत की झूलन गोस्वामी ने भी अपनी 5वें नंबर की पोजीशन को बरकरार रखा है. इंग्लैंड की आन्या श्रबसोले ने गेंदबाजों की रैंकिंग में 5 स्थानों का सुधार करते हुए टॉप-10 में एंट्री कर ली है. वह आठवें स्थान पर आ गई हैं.






ऑलराउंडर्स में भारत की दो खिलाड़ी
महिला की वनडे ऑलराउंडर्स की रैकिंग में केवल पहले दो स्थानों में फेरबदल हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी की जगह अब नताली शिवर पहले स्थान पर आ गई हैं. एलिसा दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. टॉप-10 में बाकी आठों खिलाड़ियों ने अपनी पोजीशन को बरकरार रखा है. इसमें सातवें नंबर पर दीप्ती शर्मा और 10वें स्थान पर झूलन गोस्वामी मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें..


SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल


कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें