'अगर कोई एक गाली दे तो तुम तीन देना', जानिए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा
पूर्व कोच Ravi Shastri ने हाल में ही एक इंटरव्यू में कई मामलों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कोचिंग के दौरान खिलाड़ियों के एटिट्यूड में बदलाव करने की कोशिश की है.
Ravi Shastri interview: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल में ही एक इंटरव्यू में कई मामलों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कोचिंग के दौरान खिलाड़ियों के एटिट्यूड में बदलाव करने की कोशिश की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने खिलाड़ियों को मुंह तोड़ जवाब देना भी सिखाया था.
बताया कैसे मिली थी सफलता
एक अंग्रेज़ी अखबार से बात करते हुए रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता मिली. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने इस दौरान बस ये तय किया था कि कैसे इन हालातों में खेलना हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरी तरह से अटैकिंग क्रिकेट ही खेलनी थी. हमे ऐसे गेंदबाज़ चाहिए थे जो, 20 विकेट हासिल कर सके. इस दौरान मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि आगर तुम्हे कोई एक गाली दे, तो तुम उन्हें उन्ही की भाषा में तीन गाली देना.
नहीं बनाना चाहते है इंग्लैंड को कोच
इस इंटरव्यू में उन्होंने इंग्लैंड की कोचिंग को लेकर भी बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो सात साल तक टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं. उन्हें मालूम हैं कि इस दौरान आपको साल में 300 दिन की मेहनत करनी पड़ती है.
इंग्लैंड क्रिकेट को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी इंग्लैंड के कोच बनता है, उसे एक बार रूट से जरुर बात करनी चाहिये और उन्ही के साथ मिलकर भविष्य की तैयारी करनी चाहिये.
यह भी पढ़ें-
Watch: चीते की तरह डाइव लगाकर कोहली ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देख कहेंगे वाह
क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? खुद दिया ये जवाब