Ricky Ponting Claim: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी थी. बेंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह हासिल की थी. अब टीम टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 22 मई, बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ और दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर आरसीबी इस बार अपना पहला आईपीएल जीत जाती है, तो हैरान मत हों.
पोटिंग ने 'आईसीसी' के हवाले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "आरसीबी ने अपने पिछले 6 मैचों में जो किया है, अगर वह अपना पहला आईपीएल जीतते हैं तो हैरान मत हों."
बता दें कि बेंगलुरु ने पिछले 6 मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी. टीम ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में कदम रखा था. लगातार 6 जीत हासिल करने से पहले टीम ने लगातार 6 मैच गंवाए भी थे. बेंगुलरु ने शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज की थी. 1 जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर पहुंच गई थी. लेकिन फिर यहां से टीम ने ज़ोरदार वापसी कर प्लेऑफ में जगह पक्क की.
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने 14 लीग मैचों में से 7 में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाई थी. आरसीबी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 7-7 लीग मैच जीतकर 14 प्वाइंट्स हासिल किए थे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई.
विराट कोहली हैं हाई स्कोरर
गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. कोहली लगातार ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अब तक 14 मैचों की 14 पारियों में 64.36 की औसत और 155.60 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 शतक निकल चुके हैं. कोहली ने अब तक 59 चौके और 37 छक्के लगा लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: अंपायर के आउट न देने पर बौखलाईं काव्या मारन, 'झल्लाहट' भरा रिएक्शन वायरल