Longest Ever IPL Final: आईपीएल के इतिहास में कई अनोखे और नए रिकॉर्ड देखने को मिलेंगे. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं, लेकिन आईपीएल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. यह सबसे लंबे आईपीएल फाइनल मैच का रिकॉर्ड है, जिसमें गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ, जो कि आईपीएल 2023 में खेला गया था.
दो दिनों तक चला था फाइनल का यह मुकाबला
बारिश ने आईपीएल 2023 के फाइनल को यादगार बना दिया था, लेकिन थोड़ा लंबा भी बना दिया था. दरअसल, 28 मई को खेले जाने वाले इस महामुकाबले को बारिश के कारण पहले रिजर्व डे यानी 29 मई को कर दिया गया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब चेन्नई सुपर किंग्स रनों का पीछा करने उतरी तो फिर से बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. आखिरकार 30 मई को मैच एक बार फिर 12:10 बजे शुरू हो सका और 01:35 बजे मैच खत्म हुआ.
धोनी की चेन्नई ने मारी थी बाजी
29 मई 2023 को खेले गए इस आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शानदार की पारी खेली. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 204.25 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए थे. जिसके बाद गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए और चन्नई को 215 रनों का टारगेट सेट करके दिया.
रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया. बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन का रिजर्व्ड टारगेट दिया गया. चेन्नई की ओपनिंग पार्टनरशिप 74 रन की रही. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन पर आउट हो गए. आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे. रवींद्र जड़ेजा ने अपनी जादुई बल्लेबाजी से चौके-छक्के लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीता था.
यह भी पढ़ें:
IPL Final में टॉस हारने से हो सकता है बड़ा नुकसान? कई बार टॉस जीतने वाली टीमों ने मारी है बाजी!