इंडियन क्रिकेट टीम को इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के मुरीद हो गए हैं. लैंगर ने ना सिर्फ विराट कोहली की जमकर सराहना की है बल्कि उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी बताया है. लैंगर ने कहा है कि उन्होंने अभी तक जितने भी खिलाड़ी देखे हैं उनमें से कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं.
विराट कोहली हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आखिरी तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है. लैंगर ने भी माना है कि विराट कोहली के नहीं होने का फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा.
लैंगर ने कहा, "मैंने अपने जीवन में जितने खिलाड़ी देखें हैं उनमें से कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं, कई कारणों से. सिर्फ बल्लेबाजी नहीं वह जिस तरह की ऊर्जा के साथ और जुनून के साथ खेलते हैं, मैदान पर उतरते हैं उस कारण भी."
कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी में बच्चे को जन्म देंगी और इस समय कोहली अपनी पत्नी के साथ ही रहना चाहते हैं इसलिए वह एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद वापस भारत लौटेंगे. वह वनडे और टी-20 खेलेंगे.
लैंगर ने कहा, "वह हमारी ही तरह इंसान हैं. अगर मैं अपने किसी खिलाड़ी को कोई सलाह देना चाहूंगा तो यही दूंगा कि कभी अपने बच्चे के जन्म के मौके पर अनुपस्थित नहीं रहें क्योंकि यह बेहद खूबसूरत चीज है."
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "जाहिर सी बात है कि उनकी गैरमौजूदगी का असर पड़ेगा, लेकिन हम इस बात को भी जानते हैं कि भारत ने हमें पिछली बार (2018-19) में हराया था. वह बेहद शानदार टीम है. हम उनको हल्के में नहीं ले सकते, कोहली के साथ भी और उनके बिना भी."
IPL के बाद रोहित शर्मा ने BCCI को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही है यह बड़ी बात
राहुल द्रविड़ ने IPL के विस्तार को लेकर दिया ये बड़ा बयान, बोले- देश में प्रतिभा की कमी नहीं