दुनिया के नंबर वन गेंदबाज का दावा, इस वजह से टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में भारत की तुलना में पिचें तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार हैं. पिच की इसी खूबी की वजह से ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने भारत की तुलना में मजबूत होने का दावा किया है.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इंडियन क्रिकेटर्स आईपीएल से सीधे ही दो महीने लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे हैं. एक तरफ जहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चार में से तीन टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजबूत होने का दावा किया है. कमिंस का कहना है कि पिचों में उछाल और तेजी होगी जो आस्ट्रेलिया को घर में खेलने का फायदा पहुंचाएंगी.
कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के मुताबिक पिचें मिलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि पिचें उस तरह की होंगी जिस तरह की हम आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आदत है. उनमें तेजी और उछाल होगा ताकि भारत की तरह हमें भी घर में खेलने का फायदा मिल सके."
कमिंस आईपीएल खेलने की वजह से पिछले तीन महीनों से बायो सिक्योर बबल का हिस्सा हैं. कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली अहम सीरीज से पहले बायो सिक्योर बबल में रहना उनके लिए फायदेमंद रहेगा.
बायो बबल से हुआ फायदा
कमिंस ने कहा, "यूएई में बायो बबल में रहने का एक फायदा यह था कि हमें ज्यादा सफर नहीं करना पड़ा था. आम स्थिति में जो आईपीएल होता है उसमें हमें हर दूसरे दिन फ्लाइट पकड़नी होती है. इसलिए यह कई बार बहुत थकाऊ हो जाता है."
चार टेस्ट मैच की सीरीज से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है.
दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दूसरा मैच 29 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. आखिरी मैच 2 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा. इसी मैदान से टी-20 सीरीज की शुरुआत चार दिसंबर से होगी. बाकी के दो मैच छह और आठ दिसंबर को एससीजी में खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड से होगी.
IND Vs AUS: जानें क्यों बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में घरेलू गेंदबाजों पर लगाया है दांव
आईसीसी अध्यक्ष चुनाव के लिए तीन दौर के मतदान हो सकते हैं: रिपोर्ट