IND vs PAK: भारत-पाक मैच पर PCB चेयरमैन रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा माहौल में पाकिस्तान से मैच खेलना ठीक नहीं होगा.
![IND vs PAK: भारत-पाक मैच पर PCB चेयरमैन रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा IND vs PAK: PCB chairman Rameez Raja said on india vs pakistan match cricket should be kept away from politics IND vs PAK: भारत-पाक मैच पर PCB चेयरमैन रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/f6fffb63b3e0d41fe6812bb9c57c0088_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Pakistan: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और आम लोगों की हत्या को लेकर देशभर में रोष का माहौल है. ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर कई नेताओं और दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा माहौल में पाकिस्तान से मैच खेलना ठीक नहीं होगा. इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा, "राजनीति क्रिकेट से जितनी दूर रहे उतना ही अच्छा है. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट को फिर शुरू करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं जिनको दूर करना है." उन्होंने आगे कहा, "UAE में एक बहुत अच्छी बात हुई. मेरी जय शाह और सौरव गांगुली से मुलाकात हुई. हम लोगों के बीच में बहुत अच्छी बातचीत हुई है. एक दूसरे के टैलेंट को लेकर भी बात की. देखते हैं कि हम लोग कितना आगे जा सकते हैं."
24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक के बीच मुकाबला
बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है. ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी. वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी.
भारतीय कप्तान कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिये यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी.
यह भी पढ़ें-
भारत के इन दो खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, MCC ने इस एलीट लिस्ट में किया शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)