IND vs SA: टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद अर्शदीप सिंह बोले- धवन, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की वजह से मिला मौका
IND vs SA, Arshdeep Singh: पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.
![IND vs SA: टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद अर्शदीप सिंह बोले- धवन, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की वजह से मिला मौका IND vs SA: after selected in Team India Arshdeep Singh said Dhawan, Bairstow and Livingstone got chance IND vs SA: टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद अर्शदीप सिंह बोले- धवन, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की वजह से मिला मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/6258273b77b3715604a6be9f6c3d9520_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa, Arshdeep Singh: आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम में चुने जाने का एहसास बेहद अद्भुत है. उन्होंने आगे कहा कि देश के लिए खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है.
23 साल के अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी दमदार यॉर्कर से बड़े बड़े बल्लेबाजों को शांत रखा. इस सीजन के 14 मैचों में अर्शदीप ने 10 विकेट लिए. वहीं उनका इकॉनमी रेट 7.70 का रहा.
टीम बस में पता चली सेलेक्ट होने की बात
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मुझे भारतीय टीम में चुना गया है. मुझे इसके बारे में सनराइज हैदराबाद के खिलाफ मैच से ठीक पहले पता चला. दरअसल, मुझे इसके बारे में टीम बस में पता चला. हां, यह काफी रोमांचक एहसास है. जब मैच चल रहा था, तो मुझे उतना महसूस नहीं हुआ, लेकिन जब मैं सुबह उठूंगा तो मुझे एहसास होगा कि यह एक बहुत ही खास पल है.
उन्होंने कहा कि जब कोई भी खेल खेलना शुरू करता है, वह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है और मैं इसके लिए काफी भाग्यशाली और आभारी महसूस करता हूं. मैं भविष्य में अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा.
उन्होंने कहा कि मुझे अपनी यॉर्कर पर वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि आईपीएल या घरेलू क्रिकेट जैसे मैचों में इसके बिना टिक पाना बहुत मुश्किल होता है. गेंदबाज ने कहा कि अपने आप को जाल में फंसने से बचाने के लिए यॉर्कर फेंकना ही एकमात्र रास्ता था. उन्होंने कहा, जब मैं घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलता हूं तो वहां भी अच्छे खिलाड़ी होते हैं और अगर आपको अच्छा प्रदर्शन करना है तो आपको यॉर्कर फेंकनी होगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका
Watch: दिल्ली के हारते ही जमकर झूमे RCB के खिलाड़ी, टिम डेविड के नाम के नारे भी लगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)