IND VS SA: आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक को इस प्रदर्शन का इनाम मिला है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उमरान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. टी20 स्क्वॉड में उमरान के सिलेक्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठानने जश्न मनाया. उन्होंने इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
वीडियो मे देखा जा सकता है कि इरफान ने केक काटकर जश्न मनाया, इस दौरान हैदराबाद के के अब्दुल समद भी नजर आ रहे हैं. इरफान द्वारा फोटो और वीडियो शेयर करने के बाद ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के साथ काम किया है, उन्हीं की अगुवाई में उमरान मलिक, अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग हुई है. यही कारण है कि दोनों ही इरफान पठान को काफी मानते हैं और साथ में जश्न मनाया है.
इंस्टाग्राम पर जश्न की वीडियो शेयर करते हुए इरफान पठान ने लिखा, 'उमरान मलिक को बेहद ही मुबारकबाद हो, उम्मीद है कि आपका डेब्यू जम्मू-कश्मीर के बच्चों के लिए प्रेरणा साबित होगा.' वहीं अब्दुल समद के लिए इरफान पठान ने लिखा कि अपना टाइम आएगा.
IPL का 15वां सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में उमरान ने एक से बढ़कर एक तेज गेंद कीं. इस सीजन उनकी औसत स्पीड 145 से 150 किमी प्रति घंटा तक रही. उन्होंने 157 की रफ्तार से सीजन की सबसे तेज बॉल भी फेंकी. उमरान मलिक ने 14 मैच में कुल 22 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल रहे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, क्रिकेटर ने ही लगाया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को चूना
IPL 2022 Qualifier-1: फ्लाइट में शतरंज खेलते नजर आए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, सामने आया ये वीडियो