IND vs SA T20 Record Rohit Sharma Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 9 मई को दिल्ली में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले अगर भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं.
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 362 रन बनाए हैं. रोहित ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. उनका अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन है. इस लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे स्थान पर हैं. रैन ने 12 मैचों में 339 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक लगाया है. जबकि कोहली तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 10 मैचों में 254 रन बनाए हैं. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. धवन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 233 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 13-13 मैच खेले हैं. धोनी ने 13 मुकाबलों में 204 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. उनका टी20 में अफ्रीकी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 52 रन है.
यह भी पढ़ें : Cricket Records: कोहली और धवन नहीं, इन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जड़े हैं शतक
Video: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से जीता दिल, दिव्यांग फैन से मिलने खुद पहुंच गए 'कैप्टन कूल'