INDW vs BANW: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेशी टीम को DLS नियम के तहत 56 रनों से हरा दिया है. 5 मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय महिलाओं ने पहले खेलते हुए 14 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए, जिन्होंने 26 गेंद में 39 रन बनाए. जब बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम शुरुआत में ही ढह गई क्योंकि 50 रन के अंदर बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवा दिए थे. भारत के लिए दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने 2-2 विकेट लिए. वहीं पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने भी एक-एक विकेट लिया.


पहले 5 ओवरों में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए थे, लेकिन अगले ओवरों में टीम की मुश्किलें बढ़ने वाली थीं. 8वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने दिलारा अख्तर को 21 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. दीप्ति ने इसी ओवर में रूबया हैदर को 13 रन पर चलता किया. यहां से मैच पलट चुका था क्योंकि बांग्लादेश की रन गति पूरी तरह रुक चुकी थी. 10 ओवर पूरे होने तक टीम 47 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी. अगले 2 ओवर में केवल 13 रन आए, जिसके चलते बांग्लादेश को 2 ओवरों में जीत के लिए 65 रनों की जरूरत थी. निर्धारित 14 ओवरों में बांग्लादेश 14 ओवरों में केवल 68 रन ही बना पाई. इसी के चलते भारत ने इस मैच को 56 रनों से जीत लिया है.


भारत ने सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त


भारत और बांग्लादेश के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 28 अप्रैल को शुरू हुई थी. पहले मैच में भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की थी और दूसरे मुकाबले को भारत ने DLS पद्धति के तहत 19 रनों से जीता था. तीसरी भिड़ंत में भारतीय टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी और अब भारतीय महिलाओं ने चौथे मैच को भी 56 रन से जीत लिया है. अब सीरीज का 5वां मैच 9 मई को खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज कर भारत, बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना चाहेगा.


यह भी पढ़ें:


SRH VS MI: स्टम्प उखाड़ गेंद पर बोल्ड ट्रेविस हेड, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया आउट; जानें क्या है मामला