India Squad for SA T20: विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली के टी20 भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में वापस आ जाएंगे. वह टी20 विश्वकप की टीम का एक अहम हिस्सा भी होंगे.
![India Squad for SA T20: विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात India Squad for SA T20 Sourav Ganguly on Virat Kohli T20 future I am not worried India Squad for SA T20: विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/6ed92560d3356b5aa1f8a841f0071cf7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Squad for SA T20: आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. टूर्नामेंट में अब तक वह केवल एक ही अर्धशतक जड़ सके हैं. ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को उनका साथ मिला है. गांगुली ने कोहली के टी20 भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कोहली जल्द ही फॉर्म में वापस आ जाएंगे. वह टी20 विश्वकप की टीम का एक अहम हिस्सा भी होंगे.
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि " मैं विराट कोहली या रोहित की फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं. कोहली सच में बहुत ही अच्छे और बड़े खिलाड़ी हैं. विश्वकप अभी दूर है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह टूर्नामेंट से काफी पहले फॉर्म में वापस लौट आएंगे."
आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशजनक रहा है. उन्होंने 13 मुकाबलों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में कोहली ने अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. वह तीन बार गोल्डन डक का शिकार भी हुए हैं. आईपीएल के इतिहास में यह कोहली का सबसे खराब सीजन है. गांगुली के मुताबिक अब बस समय की बात है कि कोहली अपनी फॉर्म में वापस आ जाएं.
क्या विराट कोहली का आराम दिया जाएगा
आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेंगी. इस दौरे पर 5टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद आयरलैंड में 2 और इंग्लैंड में तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली को ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया था 'भारत के सभी सीनियर खिलाड़ियों को कम से कम साढ़े तीन हफ्ते का पूरा आराम मिलेगा. रोहित, विराट, केएल, ऋषभ और जसप्रीत सफेद गेंद की सीरीज के बाद 'पांचवें टेस्ट' के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे. हमें अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज के लिए तरोताजा रहने की जरूरत है.'
इन खिलाड़ियों को मिल सकता आराम
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद शमी
- ऋषभ पंत
- केएल राहुल
- रविंद्र जडेजा (चोटिल)
- सूर्यकुमार यादव (चोटिल)
ये भी पढ़ें...
Video: 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले कोहली ने राशिद को दिया खास तोहफा, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)