IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया की टीम सितंबर में भारत दौरे पर आ सकती है. यहां दोनों के बीच तीन टी-20 मैच खेले जा सकते हैं.
India tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के पहले क्रिकेट प्रेमियों को एक और दिलचस्प सीरीज देखने को मिल सकती है. भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने के पहले ऑस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा कर सकती है. यहां दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेले जा सकते हैं.
फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के कहा गया है, 'ऑस्ट्रेलिया सितंबर में भारत दौरे पर तीन टी-20 मैच खेलेगी और इसके साथ ही जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ वह सीमित ओवर्स की सीरीज की मेजबानी भी करेगी.
अगर ऐसा होता है तो IPL के बाद और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले यह भारत की चौथी टी-20 सीरीज होगी. IPL के खत्म होने के ठीक बाद भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा. इस सीरीज के मुकाबले 9 से 19 जून के बीच में खेले जाएंगे. इसके ठीक बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेलेगी.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एक जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ आखिरी टेस्ट भी खेलेगी. कोरोना महामारी के कारण भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट टाल दिया गया था. इस टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.
इस साल के आखिरी में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही होना है. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022 विराट के लिए दूसरा सबसे खराब सीजन साबित हो रहा, आंकड़े दे रहे गवाही
CSK vs DC: ड्रेसिंग रूम में बैठकर बल्ला चबाते देखे गए धोनी, अमित मिश्रा ने ऐसे लिए मजे