IND vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर भिड़ेंगी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. जसप्रीत बुमराह के अलावा ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, अब ओवल के मैदान से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती है.
टीम इंडिया को डराने वाली तस्वीरें!
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों मे साफ देखा जा सकता है कि पिच पर काफी घास है, जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं है. क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि अगर ओवल के पिच पर घास रहती है तो ऑस्ट्रलियाई टीम को फायदा हो सकता है, जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैच से पहले पिच में कोई बदलाव होता है या नहीं... लेकिन मौजूदा तस्वीरें टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं है.
क्या इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीत पाएगी टीम इंडिया?
गौरतलब है कि भारतीय टीम साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नियमों में तीन बड़े बदलाव किए हैं. दरअसल, आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी की सिफारिशों के बाद मुख्य कार्यकारियों की कमिटी से हरी झंडी मिल गई है.
आईसीसी ने नियमों में क्या बदलाव किए?
1- तेज गेंदबाजों का सामना करते समय हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.
2- तेज गेंदबाजी के खिलाफ स्टंप से सटकर विकेटकीपिंग करते समय हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.
3- जब विकेट के सामने फील्डर बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग कर रहे होंगे, तो उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें-