WTC Final 2023: कूकाबुरा नहीं बल्कि ड्यूक गेंद से खेला जाएगा मुकाबला, BCCI ऑफिशियल ने की पुष्टि
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा.
WTC Final 2023, India vs Australia: इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर काफी समय से यह चर्चा देखने को मिल रही कि इसमें कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान से इस पूरी चर्चा को समाप्त कर दिया है.
ड्यूक गेंद को लेकर पिछले काफी समय से उसकी क्वालिटी में गिरावट की शिकायत की जा रही है. इसके चलते गेंद जल्द ही स्विंग करना बंद कर देती है या फिर उसके शेप में बदलाव आ जाता था. इसी कारण पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मैच में कूकाबुरा गेंद से खेले जाने को लेकर बयान दिया था.
अब बीसीसीआई ऑफिशियल ने इनसाइड स्पोर्ट को दिए अपने बयान में कहा कि नहीं हम ड्यूक गेंद से ही खेलेंगे. हमारे खिलाड़ियों ने ड्यूक गेंद से अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. तेज गेंदबाजों ने आईपीएल के बीच में ड्यूक गेंद से तैयारी करना शुरू कर दिया है. हमने अभी तक गेंद में बदलाव को लेकर किसी तरह की कोई खबर नहीं सुनी. मुझे नहीं पता पोंटिंग ने कहां से यह बात कही.
ड्यूक गेंद की क्वालिटी पर उठ रहे सवाल
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट ड्यूक गेंद से खेला जाता. लेकिन अब इसकी क्वालिटी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कूकाबुरा और एसजी रेड बॉल के मुकाबले ड्यूक गेंद जल्दी अपना शेप छोड़ रही है. पिछले 2 सालों में इंग्लैंड टीम की तरफ से ड्यूक की क्वालिटी को लेकर शिकायत की गई है.
इसमें उन्होंने गेंद के जल्द सॉफ्ट होने की बात भी कही. इंग्लैंड टीम के 2 दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी ड्यूक गेंद की क्वालिटी को लेकर पिछले इंग्लिश समर के दौरान शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023 में टीमों को इन 5 खिलाड़ियों को खरीदना पड़ा महंगा, करोड़ों लुटाने के बाद दिया फ्लॉप रिजल्ट