'मैं 160 की स्पीड...', IPL 2025 में विपक्षियों को तहस-नहस कर देंगे उमरान मलिक? खुद किया बड़ा दावा
Umran Malik Team IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक अगले साल तीन बार की IPL चैंपियन टीम के लिए खेलने वाले हैं. उन्होंने विपक्षियों को तहस-नहस करने का दावा कर दिया है.
Umran Malik KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में जब भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम बोला गया तो कुछ देर तक सभी टीमें खामोश रही थीं. तभी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से 75 लाख रुपये की बोली लगी और तुरंत फैसला हो गया कि उमरान अगला सीजन कोलकाता के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अब उन्होंने अगले सीजन को लेकर उत्साह जताया है और 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंके जाने के विषय पर भी बड़ा बयान दिया है.
TOI अनुसार उमरान मलिक का कहना है कि वो गत चैंपियन कोलकाता टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने KKR मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि कोलकाता अगले सीजन अपनी ट्रॉफी को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाएगी. बता दें कि उमरान मलिक ने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था, उन्होंने अपने करियर में SRH के लिए 26 मैचों में 29 विकेट चटकाए.
160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार...
उमरान मलिक ने विश्वास जताया है कि वो IPL 2025 में कहर बरपाने वाले हैं. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि मैं आईपीएल 2025 में खूब सारे विकेट चटकाने वाला हूं. मैं KKR के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं. रफ्तार से मेरे अंदर रोमांच भर जाता है. मुझे नहीं पता कि मैं 160 की स्पीड तक पहुंच पाउंगा या नहीं, लेकिन विश्वास है कि 150 से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए खूब सारे विकेट लेने वाला हूं."
उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद
उमरान मलिक के नाम आईपीएल इतिहास में तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 157 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ शॉन टेट और लॉकी फर्ज्ञूसन का नाम है. फर्ज्ञूसन ने 156.3 की स्पीड और टेट ने 157.7 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से आईपीएल में गेंद फेंकी हुई है.