IPL 2023 से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
KL Rahul: आईपीएल 2023 सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि जल्द वह सर्जरी करवाने वाले हैं.
KL Rahul Instagram Post: पिछले दिनों रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. इस चोट के कारण वह आईपीएल 2023 सीजन के आगामी मैचों में नहीं खेलेंगे. इसके अलावा केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा नहीं होंगे. अब केएल राहुल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट बताया है. केएल राहुल ने लिखा है कि मेडिकल टीम की सलाह के मुताबिक मेरे चोट की सर्जरी होगी, यह सर्जरी जल्द हो सकती है. बहरहाल, मेरा ध्यान रिहैबलिटेशन और रिकवरी पर है. हालांकि, यह वक्त मेरे लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन मैं जानता हूं कि यह पूरी तरह से रिकवर होने के लिए सही समय है.
'आईपीएल अहम मोड़ पर है, लेकिन...'
केएल राहुल ने लिखा कि चूंकि मैं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का कप्तान हूं. इस वक्त आईपीएल अहम मोड़ पर है, लेकिन ऐसे में टीम के साथ नहीं होने का दुख है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि टीम के खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देंगे, जैसा कि वह हमेशा देते रहे हैं... मैं मैदान के बाहर से टीम के लिए चीयर करता रहूंगा, मैं अपनी टीम के सारे मैच देखूंगा.
View this post on Instagram
'मैं अपने देश के लिए हमेशा सौ फीसदी देने को तैयार'
इसके अलावा केएल राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर अपनी बात रखी. केएल राहुल ने कहा कि अगले महीने टीम इंडिया ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी, लेकिन मुझे इसका हिस्सा नहीं होने का दर्द है. मैं अपने देश के लिए हमेशा सौ फीसदी देने को तैयार हूं... यह मेरी हमेशा प्राथमिकता और फोकस रहा है.
'लखनऊ सुपर जाएंट्स और बीसीसीआई लगातार मेरे मुश्किल वक्त में साथ खड़ी है'
केएल राहुल आगे लिखते हैं कि मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स और बीसीसीआई का थैंक्स करना चाहूंगा. लखनऊ सुपर जाएंट्स और बीसीसीआई लगातार मेरे मुश्किल वक्त में साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि फैंस की दुआओं री बदौलत जल्द मैदान पर वापसी करूंगा. मैं अपनी टीम से साथी खिलाड़ियों को थैंक्स कहना चाहूंगा.
'मैं जल्द पहले से ज्यादा फिट होकर मैदान पर वापसी करूंगा'
केएल राहुल ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में टीम के कई साथी खिलाड़ियों का मैसेज मिला. इन मैसेज के बाद काफी आत्मविश्वास से भरा हूं... यह अलग तरह का अहसास है. उन्होंने लिखा कि मैं जल्द पहले से ज्यादा फिट होकर मैदान पर वापसी करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि अपनी इंजरी और रिकवरी से संबंधित सारी जानकारी साझा करता रहूंगा. हालांकि, पिछले कई दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं, लेकिन इससे पार पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगा.
'दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया...'
साथ ही आखिरी लाइन में केएल राहुल लिखते हैं कि इंजरी कभी आसान नहीं है... लेकिन मैं हमेशा की तरह अपना सौ फीसदी देने को तैयार हूं. बहरहाल, आप सभी को आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.
ये भी पढ़ें-