Who is Nitish Kumar Reddy: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को उसके घर में हरा दिया. हैदराबाद की इस जीत के हीरो ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा या एडन मार्करम नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी रहे. 20 साल के इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 2 रनों से जीत दिलाई. इस सीजन हैदराबाद की यह तीसरी जीत रही.
20 साल के नितीश कुमार रेड्डी भुवी जैसी गेंदबाजी करते हैं तो क्लासेन जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में रेड्डी ने सिर्फ 37 गेंद में 64 रनों की पारी तब खेली, जब उनकी टीम 10वें ओवर में 64 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. रेड्डी ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद उन्होंने अहम मौके पर जितेश शर्मा को आउट कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
जानिए कौन हैं नितीश कुमार रेड्डी
आंध्रा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नितीश कुमार रेड्डी शानदार प्रतिभा के धनी हैं. रेड्डी का जन्म विशाखापट्टनम में हुआ था. 2018-2019 वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश के लिए 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रेड्डी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और खूब सुर्खियां बटोंरी थीं. हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स को अपना आदर्श मानने वाले रेड्डी ने रणजी ट्रॉफी 2023-2024 में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 366 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल रहा.
सिर्फ 20 लाख में बिके थे रेड्डी
20 साल के नितीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था. रेड्डी अगर इस सीजन ऐसे ही दमदार प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही वो टीम इंडिया में आ सकते हैं. दरअसल, भारतीय टीम को रेड्डी जैसे ऑलराउंडर की तलाश है, जो हार्दिक पांड्या की विकल्प बन सके. अभी तक रेड्डी शानदार दिखे हैं. वो आसानी से बड़े बड़े शॉट्स खेलते हैं और अच्छी गति से गेंदबाजी भी करते हैं. रेड्डी की खासियत यह है कि वो तेज गेंदबाज के साथ-साथ स्पिनर पर भी अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं.