Mohammed Siraj: भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड दौरे पर 1 टेस्ट मैच खेलेगी. पिछले साल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 4 मैच ही खेले गए थे. 5वां मैच कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के कारण नहीं खेला जा सका था. अब भारतीय टीम अपनी इस इंग्लैंड दौरे पर बाकी 1 मैच खेलेगी. इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


उन्होंने कहा कि सीरीज शुरू होने में अभी समय है. मैं ट्रेनिंग करूंगा और अपनी फिटनेस पर काम करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि टी20 छोटा प्रारूप है, जबकि टेस्ट क्रिकेट बड़ा प्रारूप है. ऐसे में मुझे लम्बे स्पेल डालते हुए निरंतरता बरकरार रखनी होगी.


'रोहित शर्मा गेंदबाजों को अच्छी तरह समझते हैं'


मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा कि मैंने रोहित शर्मा के साथ काफी मैच खेला है. वह गेंदबाजों को अच्छी तरह समझते हैं. साथ ही वह बताते रहते हैं कि किस हालात में क्या करना होगा. यह अच्छा लगता है कि उनके पास पहले से एक प्लान है. इसलिए, जब गेंदबाजों की योजना काम नहीं करती है, तो उनके पास अपनी योजना होती है. गौरतलब है कि इंग्लैंड में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम का हिस्सा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी हैं. हालांकि, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का हालिया आईपीएल सीजन अच्छा नहीं गया था.


सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया


जून में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. यह मैच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. दरअसल, पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. लेकिन 4 टेस्ट मैचों के बाद कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले के कारण 5वां टेस्ट नहीं खेला गया. भारतीय टीम इस दौरे पर बाकी बचे 1 टेस्ट मैच खेलेगी. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम 4 मैचों के बाद 2-1 से आगे है. इस मैच के बाद सीरीज के विजेता टीम का फैसला होगा.


ये भी पढ़ें-


Mohammad Azharuddin: हनुमा विहारी पर अजहरूद्दीन का बड़ा बयान, कहा- 50-60 रन से नहीं चलेगा काम, बनाना होगा बड़ा स्कोर


Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब