आईपीएल 2022 अब प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है. इस सीजन में कई लेफ्ट आर्म भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इस प्रदर्शन ने सिलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौजूदा सीजन में कुछ भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह गेंदबाज रन गति पर ब्रेक लगाने के साथ ही अहम मौकों पर विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं. इन गेंदबाजों में खलील अहमद, टी नटराजन, मुकेश चौधरी और मोहसिन खान शामिल हैं. शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इनमें से खलील और नटराजन को अफ्रीका दौरे पर भी मौका मिल सकता है.


टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद)
IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर टी नटराजन ने 9 मुकाबलों में 8.65 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट अपने नाम किए हैं. वह पर्पल कैप लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं. मौजूदा सीजन में आरसीबी के खिलाफ नटराजन ने 10 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस मुकाबले में मार्को यानसेन ने भी शानदार गेंदबाजी की थी. इस शानदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी 68 रन पर ऑलआउट हो गई थी.


खलील अहमद (दिल्ली कैपिटल्स)
तेज गेंदबाज खलील अहमद को आईपीएल के इस सीजन कुछ मुकाबले खेलने को मिले हैं. इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 8 मुकाबले खेले हैं और 7.75 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस मुकाबले को दिल्ली ने 44 रन से जीता था.


मुकेश चौधरी (चेन्नई सुपर किंग्स)
चेन्नई के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का इस सीजन औसत प्रदर्शन रहा है. शुरुआती मुकाबलों में लचर प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में वह फॉर्म में वापस आए. उन्होंने MI के टॉप ऑर्डर को धराशाई करते हुए इस मैच में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वह अब तक 10 मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.


मोहसिन खान ( लखनऊ सुपर जाएंट्स)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन ने लखनऊ की ओर से खेलते हुए 5 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहसिन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस सीजन में लखनऊ के सफलता के पीछे खान का भी अहम योगदान है. उनके पास गति के साथ ही स्विंग भी है. भविष्य में वह भारतीय पेस अटैक का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 के बाद फिल्मों में एंट्री करेंगे MS Dhoni, सामने आई ये बड़ी जानकारी


जानिए कौन हैं KKR के CEO वेंकी मैसूर? श्रेयस अय्यर ने लगाया था टीम सेलेक्शन में दखल देने का आरोप