Shubman Gill becomes Spider-Man Voice: आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अब फिल्मी दुनिया में भी कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. गिल एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स में भारतीय स्पाइडर-मैन की आवाज बनेंगे. इस बात की जानकारी 8 मई को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने साझा की.
शुभमन गिल इस एनिमेशन फिल्म में हिंदी और पंजाबी भाषा में स्पाइडर मैन की आवाज बनेंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को जल्द की जारी किया जाएगा. साल 2021 में आई स्पाइडर-मैन नो वे होम फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब सभी फैंस को इसकी अगली कड़ी का इंतजार है. अब देसी स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर की आवाज शुभमन गिल के बनने से फैंस इसको लेकर भी काफी उत्सुक दिख रहे हैं.
स्पाइडर-मैन की आवाज बनने पर शुभमन गिल ने कहा कि पहली बार भारतीय स्पाइडर-मैन इस फिल्म के जरिए बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देगा. मेरे लिए हिंदी और पंजाबी भाषा में भारतीय स्पाइडर-मैन की आवाज बनना काफी यादगार पल रहा. मैं इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. बता दें कि शुभमन पहले ऐसे खिलाड़ी बनने वाले हैं, जो किसी भी फिल्म के लिए अपनी आवाज देंगे.
आईपीएल के इस सीजन जमकर चल रहा शुभमन गिल का बल्ला
गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल के 16वें सीजन में जमकर बोल रहा है. गिल के बल्ले से अब तक 11 पारियों में 46.90 के औसत से 469 रन निकले हैं. इसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिल इस समय तीसरे स्थान पर हैं. गुजरात टाइटंस इस समय पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. उनकी प्लेऑफ में जगह अब लगभग पक्की मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें...
Watch: आईपीएल देखने पहुंचे दर्शकों ने चीयरलीडर्स से की अभद्रता, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा