IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ा सकते हैं ये प्लेयर्स, खराब परफॉर्मेंस बना कारण
IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हिसाब से आईपीएल 2024 भारतीय टीम के चयन के लिए काफी महत्व रखता है. मगर कई खिलाड़ियों की फॉर्म बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है.
![IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ा सकते हैं ये प्लेयर्स, खराब परफॉर्मेंस बना कारण indian players who are out of form ipl 2024 big concern before t20 world cup 2024 kl rahul ravindra jadeja arshdeep singh IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ा सकते हैं ये प्लेयर्स, खराब परफॉर्मेंस बना कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/9ec3b3dae062f63e3afb8b455e28462e1712398340054975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर आईपीएल 2024 का सीजन विशेष रूप से भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम है. चूंकि चयनकर्ताओं ने आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीब से नजर बनाई हुई है और अप्रैल के आखिरी सपताह में बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने वाली है. ऐसे में खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा, लेकिन कुछ नामी और अनुभवी खिलाड़ी शायद इसी दबाव के चलते अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और कुछ ऑल-राउंडर भी आईपीएल 2024 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट का सिर दर्द बढ़ने लगा होगा.
केएल राहुल का नहीं चल रहा बल्ला
केएल राहुल ने चोट से वापसी की है, जिसके बाद उनका बल्ला अभी तक खामोश दिखा दिया है. उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने पहले मैच में 58 रन की पारी खेली थी, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट उनके खेलने के तरीके पर सवाल खड़ा कर रहा था. उसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स और RCB के खिलाफ मैच में भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन बड़ी पारी खेल पाने में नकाम रहे. राहुल ने पंजाब के खिलाफ 15 रन और RCB के खिलाफ 20 रन की पारी खेली. राहुल तेज खेलने में सक्षम हैं, लेकिन इस सीजन वो 3 मैचों में केवल 93 रन बना पाए हैं और बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी जरूर टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रही होगी.
रवींद्र जडेजा का जादू नहीं चल रहा
रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफल ऑल-राउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 2,776 रन बनाने के अलावा 153 विकेट भी लिए हैं, लेकिन मौजूदा सीजन में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. CSK को पिछले 2 मैचों में निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी, लेकिन जडेजा पूरी तरह नाकाम रहे हैं. जडेजा मौजूदा सीजन में अभी तक केवल 84 रन और केवल एक विकेट ले पाए हैं. खासतौर पर गेंदबाजी में जडेजा का संघर्ष चयनकर्ताओं की भी मुसीबत बढ़ा रहा होगा.
अर्शदीप सिंह खूब रन लुटा रहे
अर्शदीप सिंह पिछले काफी समय से टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं. एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना और उनकी स्विंग होती गेंद ना केवल दायें बल्कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल खड़ी करती आई है. वो टी20 टीम का नियमित रूप से हिस्सा रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में वो 9 से भी अधिक के इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे हैं. इसके अलावा 4 मैचों में 4 विकेट लेना उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह शायद नहीं दिला पाएगा. उन्हें ना केवल कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी, बल्कि ज्यादा विकेट भी चटकाने होंगे.
यह भी पढ़ें:
WATCH: जब "RCB-RCB" के नारों से गूंजा उठा जयपुर का मैदान, देखें वायरल वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)