IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलने का फैसला किया है. मलान के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेम मार्कराम को साइन किया है.


पंजाब किंग्स ने बयान जारी कर मार्कराम के टीम के साथ जुड़ने की घोषणा की. पंजाब किंग्स ने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 की फिर से शुरूआत करने से पहले पंजाब किंग्स ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एडेन मार्कराम को टीम में शामिल किया है."



पंजाब किंग्स ने डेविड मलान के नहीं खेलने की जानकारी भी दी. फ्रेंचाइजी ने कहा, "मार्कराम डेविड मालन की जगह लेंगे, जो टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ रहने के लिए कुछ समय निकाल रहे हैं."


इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी हट चुके हैं पीछे 


मलान हालांकि इंग्लैंड के अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलने का फैसला किया है. इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी क्रिस वोक्स, जोस बटलर और डेविड मलान अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए नाम वापस ले चुके हैं. 


आईपीएल में खेलने का मतलब होगा कि इन खिलाड़ियों को लंबे समय तक घर से दूर रहना पड़ता. आईपीएल के तुरंत बाद यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. इसके साथ ही यूएई में क्वारंटीन के सख्त नियम भी इन खिलाड़ियों के आईपीएल 14 से पीछे हटने की एक वजह हो सकते हैं. इंग्लैंड के तीन और खिलाड़ी बटलर, स्टोक्स और आर्चर अलग-अलग कारणों की वजह से आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलने का फैसला कर चुके हैं. 


IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को मिला बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट, वेस्टइंडीज के उभरते सितारे को किया साइन