KKR Vs RR: आईपीएल 14 के गुरुवार को खेले गए मुकाबले के बाद प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 86 रन के बड़े अंतर से हराया है. केकेआर को बड़े अंतर के साथ मिली इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन नज़र आ रहा है.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई.
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए. केकेआर की ओर से मावी के अलावा फग्र्यूसन ने तीन विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला.
आरसीबी के साथ होगी टक्कर
इससे पहले, केकेआर ने अपने पारी की शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े. गिल ने 44 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 56 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 13 गेंद में 21 रन की पारी खेली. मोर्गन 14 और कार्तिक 13 रन बनाकार नाबाद रहे. राजस्थान की ओर से मॉरिस, चेतन सकारिया, तेवातिया और फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं. केकेआर ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. फर्स्ट एलिमिनेटर में केकेआर की टक्कर आरसीबी के साथ देखने को मिल सकती है.
KKR vs RR: राजस्थान को 86 रनों से हराकर कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए पेश की मज़बूत दावेदारी