IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का जोरदार आगाज हुआ है. अब तक खेले गए 6 मैचों में टीमों के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती राउंड में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बढ़त हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. दो मैचों में चार प्वाइंट्स के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी आईपीएल के 14वें सीजन में अच्छी शुरुआत की है. दिल्ली कैपिटल्स दो प्वाइंट्स और +0.779 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है. पहले मैच की हार से उबरकर मुंबई इंडियंस भी वापसी करने में कामयाब रहा है. मुंबई की टीम दो मैचों में दो प्वाइंट्स और +0.225 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है.
पंजाब किंग्स ने भी राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपना सफर शुरू किया. पंजाब किंग्स दो प्वाइंट्स और +0.200 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है. कोलकाता नाइटराइडर्स दो मैच में दो प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर बना हुआ है.
तीन टीमें ऐसी हैं जिन्होंने प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता नहीं खोला है. राजस्थान रॉयल्स -0.200 के नेट रन रेट के साथ छठे पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद दो मैचों में दो हार का सामना करने के बाद -0.400 के नेट रन रेट के साथ सातवें पायदान पर है.
धोनी की टीम की किस्मत आईपीएल के 14वें सीजन में भी बदलती हुई नज़र नहीं आ रही है. पहले मैच में मिली करारी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स -0.779 के नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.
नीतीश राणा के पास है ऑरेंज कैप
आरेंज कैप पर कोलकाता के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने कब्जा जमा रखा है. राणा दो मैचों में 137 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. 119 रन के साथ संजू दूसरे और 99 रन बनाकर मनीष पांडे तीसरे स्थान पर हैं.
आरसीबी के नए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल ने पर्पल कैप को अपने कब्जे में ले रखा है. दो मैचों में हर्षल पटेल सात विकेट ले चुके हैं. आंद्रे रसेल 6 विकेट के दूसरे स्थान पर हैं. चार विकेट हासिल करने वाले राशिद खान तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
IPL 2021: आरसीबी को मिली राहत, Playing 11 में सिलेक्शन के लिए दो स्टार खिलाड़ी उपलब्ध हुए