IPL Auction 2022: धोनी की CSK से कोहली की RCB तक, जानें रिटेंशन के बाद किसके पर्स में है कितनी रकम
IPL: रिटेंशन के बाद अब हम सभी 10 टीमों के पर्स पर नजर डालते हैं. टीमों के पास अब कितनी रकम है, जिससे वह मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं.
![IPL Auction 2022: धोनी की CSK से कोहली की RCB तक, जानें रिटेंशन के बाद किसके पर्स में है कितनी रकम indian premier league ipl 2022 auction remaining purse value of all 10-teams IPL Auction 2022: धोनी की CSK से कोहली की RCB तक, जानें रिटेंशन के बाद किसके पर्स में है कितनी रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/52b1669816379dd44566df1ffd5fdde8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2022 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन पिछले साल 30 नवंबर को हुई थी. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स ने 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स ने 3-3, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2-2 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. आईपीएल की दो नई फ्रैंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को भी रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से खरीदने की डेडलाइन दी गई है.
अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ लिया है. वहीं, लखनऊ ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को खरीदा है. रिटेंशन के बाद अब हम सभी 10 टीमों के पर्स पर नजर डालते हैं. टीमों के पास अब कितनी रकम है, जिससे वह मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं.
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
सीएसके- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोटर्जे (6.5 करोड़).
केकेआर- आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमरार (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), पोलार्ड (6 करोड़)
पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़, यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
आरसीबी- विराट कोहली (15 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
सनराइजर्स- केन विलियमसन (14 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़)
लखनऊ- केएल राहुल (15 करोड़), स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
अहमदाबाद- हार्दिक पांड्या (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़), राशिद खान (15 करोड़)
सभी टीमों के पर्स में कितनी रकम है
पंजाब किंग्स- 72 करोड़
सनराइजर्स- 68 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 62 करोड़
आरसीबी-57 करोड़
मुंबई-48 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 48 करोड़
केकेआऱ-48 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़
लखनऊ- 60 करोड़
अहमदाबाद-53 करोड़
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, इस दिग्गज ने 2009 में ही कर दी थी विराट के कप्तान बनने की भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)