कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को महामारी की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. लेकिन क्रिकेट फैंस बेसब्री से आईपीएल की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. भारत की लीडिंग फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म माय टीम 11 के सर्वे में खुलासा हुआ है कि 60 फीसदी फैंस अभी भी आईपीएल की वापसी संभव मानते हैं.


माय टीम 11 ने हाल ही में करीब 10,000 लोगों पर एक सर्वे का आयोजन किया. आईपीएल 2020 पर किए गए सर्वे में पता चला है कि 60 फीसदी भारतीय क्रिकेट फैंस को अभी भी यह उम्मीद है कि इस साल आईपीएल का आयोजन संभव है. वहीं, 40 फीसदी लोगों ने यह साफ तौर पर माना कि इस साल आईपीएल का आयोजन मुश्किल है.


सर्वे में यह भी सामने आया है कि लगभग 40 फीसदी लोग कोरोनावायरस के डर के कारण 2021 से पहले स्टेडियम में जाने से डर रहे हैं. यह दर्शाता है कि लोग अभी अपने गैजेट्स या टीवी सेट्स पर ही खेल कूद का आनंद लेना ज्यादा पसंद करेंगे.


दो बार टाला जा चुका है आईपीएल का आयोजन


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने 29 मार्च से 24 मई का कार्यक्रम तय किया था. हालांकि मार्च के दूसरे हफ्ते में ही आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाला गया. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हालात बिगड़ने की वजह से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.


हालांकि बीसीसीआई आर्थिक नुकसान को देखते हुए इस साल सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रहा है. लेकिन इसके लिए वर्ल्ड कप का रद्द होना जरूरी है.


ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने उड़ाई थी रोहित शर्मा की नींद, इसलिए सामना करने से डरते थे