Venkatesh Iyer On T20 World Cup: भारतीय टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिए आईपीएल 2022 सीजन निराशाजनक रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने इस सीजन 12 मैचों में 16.55 की औसत से महज 182 रन बनाए. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर गेंदबाज के तौर भी प्लॉप रहे. लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बावजूद वेंकटेश अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. इस सीरीज के पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर वेंकटेश अय्यर ने बड़ा बयान दिया है.


'आस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीतेगी'


वेंकटेश अय्यर ने कहा कि आस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीतेगी. उन्होंने कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हम इस वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हैं. इसलिए मेरा मानना है कि इस साल हम टी20 वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बारे में वेंकटेश अय्यर ने कहा कि यह टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में एक है. इसलिए इस सीरीज में वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को आजमाने का शानदार मौका है. वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि मुझे जब भी मौका मिलेगा , अपना बेस्ट दूंगा. ताकि, टीम को जीत मिले.


'रोहित भाई और राहुल सर ने ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाया'


वहीं, वेंकटेश अय्यर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की. वेंकटेश अय्यर ने कहा कि रोहित भाई और राहुल सर ने ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बैट्समैन है. क्रिकेट के प्रति विराट कोहली का जुनून और एनर्जी लेवल कमी कम नहीं होता है. विराट कोहली की तारीफ करते हुए वेंकटेश अय्यर ने कहा कि उसके जैसे खिलाड़ी बेहतर समझते हैं कि क्या करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


Joe Root: जो रूट ने इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स के लिए कही ये बात, कहा- जब मैं कप्तान था...


Sachin Tendulkar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा खुलासा, कहा- मैं सचिन को आउट नहीं बल्कि घायल करना चाहता था