Happy Birthday Rohit Sharma: जन्मदिन पर जानिए हिटमैन के कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान
साल 2013 तक रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर खेलते थे. लेकिन इंग्लैंड में 2013 में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान एमएस धोनी ने रोहित को ओपनिंग करने का जिम्मा सौंपा.
![Happy Birthday Rohit Sharma: जन्मदिन पर जानिए हिटमैन के कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान Indian team captain Rohit Sharma is celebrating his 35th birthday today Happy Birthday Rohit Sharma: जन्मदिन पर जानिए हिटमैन के कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/6522a3d92b909a05d712c2078d6de983_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Birthday Special: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. IPL 2022 सीजन भले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए निराशाजनक रहा हो, लेकिन रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है. इसके अलावा लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी रोहित का बल्ला खूब गरजा है. रोहित दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक है.
ओपनर बनने के बाद बदली किस्मत
लेकिन क्या आपको जानते हैं लिमिटेड ओवर का सुपरस्टार अपने करियर के शुरूआती सालों में टीम से अंदर बाहर होते रहे. लेकिन जब से रोहित ने ओपनिंग करना शुरू किया, फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. दरअसल, साल 2013 तक रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर खेलते थे. इंग्लैंड में 2013 में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान एमएस धोनी ने रोहित को ओपनिंग करने का जिम्मा सौंपा. जिसके बाद से अपने शानदार और निरंतर प्रदर्शन के बूते रोहित टीम इंडिया स्थाई सदस्य बन गए.
वनडे रोहित के नाम है 3 दोहरा शतक
वनडे क्रिकेट में रोहित के नाम 3 दोहरा शतक है. उन्होंने पहला दोहरा शतक साल 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. वहीं, वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर 264 साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया. फिलहाल, टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक है. उन्हें लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक माना जाता है. इंग्लैंड में हुए साल 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने 5 शतक लगाए.
आईपीएल 2022 सीजन में अब तक लगातार 8 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस (MI) को पहली जीत का इंतजार है. शनिवार शाम 7.30 बजे रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (MI) संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने होगी. मुंबई इंडियंस (MI) लगातार 8 मैच हारने के बाद पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) की टीम मैच जीतकर अपने कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: IPL में इन खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली को किया 'इम्प्रेस', उमरान मलिक के लिए कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)