Injured Players List For IPL 2023: आईपीएल 16 से पहले खिलाड़ियों की चोट टीमों के लिए बड़ी मुश्किल बन गई है. टूर्नामेंट से पहले कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और वो आईपीएल 2023 में टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. बुमराह लंबे वक़्त से अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, पंत एक्सीडेंट के बाद रिकवरी फेज में हैं और जॉनी बेयरस्टो अपने फ्रैक्चर पैर से उबर रहे हैं. चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय और विदेशी दोनों प्लेयर्स शामिल हैं. 


जैसे-जैसे आईपीएल शुरू होने में दिन कम होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है. चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में ऐसे प्लेयर्स भी बढ़ रहे हैं, जिनको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, ऐसे खिलाड़ी जो पूरी तरह से तो बाहर नहीं हुए हैं लेकिन शायद कुछ गेम के लिए अपनी टीम का हिस्सा नहीं बना पाएंगे. इस तरह के खिलाड़ियों की लिस्ट में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ रजत पाटीदार शुमार हैं. अय्यर अपनी बैक इंजरी से परेशान हैं, वहीं रजत पाटीदार के एड़ी में चोट लगी है. दोनों अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती गेम मिस कर सकते हैं. 


चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट



  1. जसप्रीत बुमराह - मुंबई इंडियंस.

  2. झाय रिचर्डसन – मुंबई इंडियंस.

  3. ऋषभ पंत – दिल्ली कैपिटल्स.

  4. जॉनी बेयरस्टो – पंजाब किंग्स.

  5. विल जैक्स – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.

  6. काइल जेमीसन – चेन्नई सुपर किंग्स.

  7. प्रसिद्ध कृष्णा – राजस्थान रॉयल्स.


आईपीएल 2023 के लिए संदिग्ध खिलाड़ियों की लिस्ट



  1. मुकेश चौधरी – चेन्नई सुपर किंग्स.

  2. मोहसिन खान – लखनऊ सुपर जायंट्स.

  3. श्रेयस अय्यर – कोलाकाता नाइट राइडर्स.

  4. रजत पाटीदार – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.

  5. जोश हेजलवुड – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2023: Delhi Capitals के लिए गुड न्यूज, आईपीएल से पहले रन बरसा रहा है यह खिलाड़ी