LSG vs DC: मयंक यादव की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज, मुंबई के लिए खेलकर फैला चुका है सनसनी
LSG vs DC: मयंक यादव अभी हल्की चोट के कारण कुछ मैचों के लिए बाहर रह सकते हैं. देखिए उनकी जगह दिल्ली के खिलाफ मैच में लखनऊ ने किसे मौका दिया है.
![LSG vs DC: मयंक यादव की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज, मुंबई के लिए खेलकर फैला चुका है सनसनी injured mayank yadav replaced by left arm pacer arshad khan in lucknow super giants team against delhi capitals ipl 2024 lsg vs dc LSG vs DC: मयंक यादव की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज, मुंबई के लिए खेलकर फैला चुका है सनसनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/60d99aff1f44f564ef04bcb6688154a41712930289616975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपनी धारदार गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले मयंक यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मैच में नहीं खेलेंगे. दिल्ली के खिलाफ मैच में उनकी जगह युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान को दी गई है. अरशद खान को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपये में खरीदा था. उनका आईपीएल में डेब्यू 2023 में हुआ, जहां उन्होंने सीजन में 6 मैच खेलते हुए 5 विकेट चटकाए थे. वहीं 2024 के ऑक्शन में LSG ने उन्हें अपने साथ जोड़ा और अब उन्हें आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल रहा है.
कौन हैं अरशद खान?
अरशद खान का जन्म 20 दिसंबर, 1997 को मध्य प्रदेश के शहर गोपालगंज में हुआ था. अरशद बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, लेकिन खुद को एक ऑल-राउंडर के रूप में देखते हैं और नियमित रूप से लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज करते रहे हैं. अरशद ने अपने पिता, अशफाक़ के अंडर क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की थी, जो सियोनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट कोच हुआ करते थे. केवल 14 साल की उम्र में अरशद खान ने मध्य प्रदेश की अंडर-16 टीम में जगह बना ली थी. वहीं 2017-2018 सीजन में उन्हें अंडर-23 टीम में खेलते देखा गया.
अरशद खान को पहला फेम तब मिला जब उन्होंने 2020 सीके नायडू टूर्नामेंट में 36 विकेट झटके और वो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी टीम में 400 रन का योगदान दिया था. उनकी मुंबई के खिलाफ खेली गई 54 गेंद में 86 रन की पारी की खूब सराहना की गई थी. अरशद खान ने अभी तक अपने टी20 करियर में 9 मैच खेलते हुए 5 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर उनके लिस्ट-ए करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें:
LSG VS DC: केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)