1000th Match In IPL: आईपीएल के इतिहास में आज (30 अप्रैल) 1000वां मैच खेला जाएगा. इस खास मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. यह ऐतिहासिक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. यह आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. इस सीज़न अब तक राजस्थान अपने 8 में से 5 और मुबंई 7 में से 3 मैच जीत चुकी है. 


1000वें मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी खास टीमें


आईपीएल इतिहास के इस खास मुकाबले के लिएं मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई अब तक आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. मुंबई  2013, 15, 17, 19 और 2020 में कुल पांच बार चैंपियन बन चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीज़न में चैंपियन बनी थी. 


अब तक ऐसा रहा मुंबई और राजस्थान का हेड टू हेड


आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 13 मैचों में बाज़ी मारी है. दोनों के बीच पहला मैच आईपीएल 2008 में खेला गया था, जिसमें मुंबई विजयी रही थी. इस सीज़न दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. 


2008 में शुरु हुआ था आईपीएल, बदल दिया था टी20 क्रिकेट का मतलब


बता दें कि आईपीएल की शुरु 2008 में हुई थी. आईपीएल का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉययल चैलेंजर्स बैंगलो के बीच खेला गया था. इससे पहले 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इसके करीब 7 महीनों बाद आईपीएल की शुरुआत हुई थी. यह टी20 क्रिकेट का शुरुआती दौर था, आईपीएल ने आकर टी20 क्रिकेट को अलग ही रूप दिया था. 


आईपीएल को देख अब दुनिया भर में कई टी20 लीग शुरू हो चुकी हैं. अलग-अलग देश आईपीएल के जैसे ही टी20 लीग का करवाते हैं. गौरलतब है कि अब तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइंटस की टीमें चैंपियन बन चुकी हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: क्या नशे में थे युजवेंद्र चहल? वायरल वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन